ईद-उल-जुहा की नमाज पढ़कर मांगी दुआ देश में अमन चैन की जिलाधिकारी मनोज कुमार...
पत्नी के मायके से न आने से आहत युवक ने फंदा लगाकर दी जान चरखारी (महोबा)। कोतवाली चरखारी के नरेड़ी गांव में पत्नी के मायके से न आने से आहत युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। नरेड़ी निवासी टीकाराम का पुत्र नरेंद्र कुशवाहा (28) का अपनी पत्नी से अक्सर विवाद होता था। जिससे नाराज होकर दो वर्ष पहले पत्नी मायके चली गई थी। परिजन कई बार उसे लेने गए लेकिन वह नहीं आई। जिससे नरेंद्र मानसिक रूप से परेशान रहता था। रविवार की सुबह जब परिजन अपने-अपने काम से चले गए, तभी उसने कमरे में फंदे के छल्ले से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। जब परिजन घर वापस लौटे तो नरेंद्र को फंदे पर लटकता देख उनके होश उड़ गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सूपा चौकी प्रभारी सत्येंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस घटना की जांच कर रही है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आग से दो मकान जले, लाखों का नुकसान चरखारी (महोबा)। ब्लॉक चरखारी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दो मकानों में लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। राजस्व टीम ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी है। कोतवाली चरखारी के गोरखा गांव निवासी पम्मीलाल शनिवार की रात परिवार समेत कच्चे मकान में सो रहा था। तभी शॉर्ट सर्किट से मकान में आग लग गई। आग की लपटें व धुएं का गुबार उठने पर परिजनों की नींद खुल गई। उन्होंने किसी तरह बाहर निकल जान बचाई। शोर सुनकर एकजुट हुए ग्रामीणों ने आसपास स्थित जलस्त्रोतों से पानी लाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक मकान के अंदर रखी तीन बाइकें, 10 क्विंटल गेहूं, चना, मटर व गृहस्थी का सामान जल गया। लेखपाल सुभाष यादव ने करीब दो लाख का नुकसान होने का आंकलन किया है। इसी तरह लुहारी गांव में चंदू के मकान में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से कच्चे मकान में रखे जेवर, कपड़े, बेड, कुर्सी समेत डेढ़ लाख का माल जलकर बर्बाद हो गया।
झांसी जाते समय राठ डिपो की बस पनवाड़ी ब्लाक के पास हुई खराब पनवाड़ी...
बुंदेलखंड नवोदय महाविद्यालय में नेत्र शिविर किया आयोजन महोबा.प्रत्येक माह की 27 तारीख को...
लोगों ने परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य व माता भगवती देवी शर्मा...
पीएम स्वनिधि गलियारा का शहर विधायक और डीएम ने किया निरीक्षण, कार्य में तेजी...
मोरटा में तेजी से बड़ा होता जा रहा कूड़े का पहाड़, दुर्गंध से लोगों को हो रही परेशानी मोरटा में दिल्ली के गाजीपुर जैसा कूड़े का पहाड़ बनता जा रहा है। कूड़ा निस्तारण पर हर महीने नगर निगम के 1.70 करोड़ रुपये खर्च होने के बावजूद यह पहाड़ रोज तेजी से बढ़ रहा है। इसकी वजह सिर्फ दिल्ली का कूड़ा आना नहीं है। हकीकत यह है कि कूड़ा निस्तारण के लिए 12 करोड़ में दो फैक्टरी लगाने के बावजूद नगर निगम अपनी व्यवस्था को ठीक नहीं कर पाया। इन फैक्टरियों में कूड़े से खाद बनाने के जो दावे किए गए थे, उनमें दम नहीं निकला। इन फैक्टरियों की सीएम योगी आदित्यनाथ ने तारीफ की थी लेकिन फिलहाल स्थिति यह है कि पिछले दो महीने से दोनों में ताला लटका है। इसी वजह से शहरभर का कूड़ा मोरटा में डाला जा रहा है। इसकी बदबू चार किलोमीटर तक फैल रही है। शहर से रोज निकलने वाला 1400 मीट्रिक टन कूड़ा खपाने के लिए दूसरी जगह धौलाना के गालंद में ढूंढी गई लेकिन वहां गांव वालों ने विरोध का झंडा उठाकर नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ऐसे में पूरा कूड़ा मोरटा में डाला जा रहा है। यहां प्रोसेसिंग प्लांट लगाकर कूड़े से खाद बनाने के बदले ठेकेदार को 1.70 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा रहा था लेकिन ठेकेदार ने खाद बनाने बजाय कूड़े का पहाड़ खड़ा कर दिया। रेत का टीला और सिहानी गेट में 12 करोड़ खर्च करके जो दो गार्बेज फैक्टरी लगाई गई थीं, उनका ठेकेदार भी भाग गया। तीन दिन पहले नया खुलासा यह भी हुआ कि मोरटा में सिर्फ शहर का ही नहीं, दिल्ली का कूड़ा भी डाला जा रहा है।
25 हजार का इनामी सोनभद्र का पूर्व एआरटीओ साथी समेत गिरफ्तार, थानों में बंद वाहनों को छुड़ाने का मामला सोनभद्र थाने में बंद वाहनों को फर्जी रिलीज ऑर्डर पर छुड़ाने के मामले में पुलिस ने सोनभद्र जिले के तत्कालीन एआरटीओ (अब सेवानिवृत्त) और उसके शरणदाता को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि एआरटीओ की मिलीभगत से ही वाहनों को छुड़ाने के लिए कार्यालय से फर्जी रिलीज ऑर्डर जारी किए गए थे। बाद में खुद को फंसता देख उसने विभिन्न थानों में 57 वाहन स्वामियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। छानबीन में सच्चाई सामने आने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। भगोड़ा घोषित हो चुके पीएस राय पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा था। पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को प्रेस वार्ता में एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि थानों में निरुद्ध वाहनों के निस्तारण के संबंध में शासन के निर्देशों के तहत आरटीओ की ओर से बार-बार जारी हुए निर्देशों के क्रम में तत्कालीन एआरटीओ प्रवीण शंकर राय (पीएस राय) ने पिछले वर्ष अपनी सेवानिवृत्ति से ठीक पहले म्योरपुर, बभनी, चोपन, हाथीनाला व विंढमगंज थाने में 57 वाहन स्वामियों पर मुकदमा दर्ज कराया था।
मेडिकल एजेंसी संचालक को घर से खींच कर पीटा बुलंदशहर। मेडिकल एजेंसी संचालक की घर से खींचकर कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। शोर मचाने पर लोगों को आते देख आरोपी हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने एक नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तेलीवाड़ा निवासी विकास शर्मा ने बताया कि उनकी इंदिरा मार्केट में मेडिकल एजेंसी है। शुक्रवार शाम को वह अपने दोस्त लवकुश के साथ घर पर दरवाजे पर खड़े थे। इसी दौरान कुनाल लोधी उर्फ काके निवासी मोहल्ला लाल तालाब अपने दो साथियों के साथ वहां आ गया। जिन्होंने उसे घर के दरवाजे से खींच लिया और नीचे सड़क पर ले गए। आरोप है कि वहां काके ने उससे रुपयों की मांग की और विरोध करने पर तीनों आराेपियों ने मारपीट की। आरोपियों ने लवकुश के साथ भी मारपीट की। जिससे उनकी आंख पर चोट और दोस्त लवकुश का सिर फट गया। जिसके बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि काके पर कई मुकदमे लंबित हैं और उनका मोहल्ले में आतंक बना हुआ है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। आरोप है की पुलिस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। हालांकि, तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी काके और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।