October 3, 2024
गाजीपुर।जमानियाँ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सब्बलपुर गंगबरार में मंगलवार की सुबह करीब तीन बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पाँच भैस की मौत हो गई।
सब्बलपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने के कारण मृत पड़े पशु।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना पर मौके पर पहुंचे सक्षम अधिकारी लेखपाल व पशुपालन विभाग के लोगो ने पहुँच कर रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारी को सौपने की बात कही। और वहीं सब्बलपुर गंगबरार में चार परिवार की करीब 50 की संख्या में पशु खुले में बधे हुए थे।
जो की भोर आई तेज बारिश से सभी पशु भीग गये तथा उसी दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली के गिरने से पाँच भैंसो की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें शांति देवी की दो भैंस, मनोज की एक भैस, विनोद की एक भैंस तथा देवेन्द्र की एक भैंस शामिल रही। सूचना मिलते ही लेखपाल व पशुपालन विभाग के लोग मौके पर पहुँचे।पशु चिकित्सक एसके श्रीवास्तव द्वारा पशुओं का पीएम किया गया।वही लेखपाल बलिराम यादव ने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारी को सौप दिया जायेगा। उक्त मौके पर ग्राम प्रधान ओमप्रकाश यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *