
गाजीपुर। करण्डा पुलिस बुधवार को बेलसड़ी पल के पास गस्त के दौरान असलहें की तस्करी करने जा रहे बाइक सवार तीन युवको को गिरफ्तार कर चार पिस्टल के साथ पांच कारतूस , दो मोबाइल तथा 1800 रुपये नगद बरामद किया है। पुलिस कार्यालय में इसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह पत्रकारों को बताये।उन्होने बताया कि थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी पुलिस फोर्स के साथ रात में गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस बेलसड़ी पुल पहुंची। इसी बीच एक बाइक पर तीन युवक आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोका। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से चार पिस्टल व पांच कारतूस , दो मोबाइल तथा 1800 रुपये नगद बरामद किया। पूछताछ करने पर पकड़े गये युवकों ने अपना नाम माहेपुर निवासी राजन सिंह उर्फ साहिल,करीमुद्दीनपुर थाने के रामानंद का पुरा निवासी विशाल यादव तथा गहमर थाने के सेवराई निवासी हर्ष सिंह बताये। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गये तीनों युवक असलहों की तस्करी में लिप्त हैं। आस पास के जिलों में सप्लाई करते है। पकडे गये युवकों पर विभिन्न थानो में कई मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाला टीम में उप निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद तिवारी, हे.कां राम प्रताप सिंह,कां राजकुमार भारती, कां अभय यादव, कां शिवम शर्मा तथा कां अश्वनी कुशवाहा शामिल रहे।