October 8, 2024
जन प्रतिनिधियो के साथ सम्मानजनक व्यवहार हमारा दायित्व…बद्रीप्रसादवर्मा
हरहुआ मे मनरेगा आवास व वृक्षारोपण की समीक्षा बैठक सम्पन्न
एस के श्रीवास्तव विकास:पहल टूडे
वाराणसी।हरहुआ ब्लाक सभागार में बुधवार को एक आवश्यक बैठक बुलाई गई जिसमे में विभागीय योजनाओ की समीक्षा की गई।बीडीओ हरहुआ बी पी वर्मा ने मनरेगा अंतर्गत  शतप्रतिशत ग्राम पंचायतो मे तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।बीडीओ हरहुआ ने मनरेगा मे विकासखंड की स्थिति जनपद मे सर्वाधिक खराब होने पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी सचिवो को चेतावनी दी कि शिथिलता बरतने वाले सचिवो का जुलाई माह का वेतन देय नही होगा।बैठक मे बीडीओ हरहुआ ने कहा सचिव,कंप्यूटरआपरेटर व अन्य ब्लाककर्मी जन प्रतिनिधियो से सम्मान जनक व्यवहार करें।कार्यालय मे आने वाले हर खासोआम का सम्मान हमारा पुनीत दायित्व है।बैठक मे एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने मनरेगा अंतर्गत रेन वाटर हार्वेस्टिंग ,वाटर रिचार्ज और नाद नदी के पुनरुद्धार कार्यो पर चर्चा की और सभी परियोजनाओ को गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।एडीओ आइएसबी संजय श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री आवासो की प्रगति की समीक्षा करते हुए अपूर्ण आवासो  को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए।बीडीओ हरहुआ ने अमृत सरोवर और वृक्षारोपण के कार्य नियत अवधि मे पूर्ण कराने के लिए आगाह किया।एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौड़ ने एसएलडब्लूएम अंतर्गत आर आर सी सेंटरो की प्रगति की समीक्षा की और सभी सचिवो को ग्राम पंचायतो मे साफ-सफाई तथा कूड़े-करकट के निस्तारण की निगरानी रखने के निर्देश दिए।अमृत सरोवर,खेल का मैदान,आँगनबाड़ी केन्द्र तथा अंत्येष्टि स्थल इत्यादि की भी समीक्षा की गयी और सभी परियोजनाओ को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए।बैठक मे एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह,एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव,एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौड़,संजय गुप्ता सेक्रेटरी ,चंचल रेड्डी,जयप्रकाश,मिथिलेश श्रीवास्तव,सौरभ श्रीवास्तव,राज नारायण पटेल रज्जन प्रधान,भगत सिंह यादव,संजय कुमार औरा,रवीन्द्र यादव आँकिक,मुकेश आपरेटर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *