November 10, 2024
29

वाराणसी/-पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन श्याम नारायण सिंह द्वारा थाना लालपुर पाण्डेयपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।इस दौरान डीसीपी वरुणा द्वारा थाना परिसर,मेस,मालखाना,शस्त्रागार,बंदीगृह,महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया गया एवं तत्पश्चात डीसीपी वरुणा द्वारा प्रभारी निरीक्षक लालपुर पाण्डेयपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।थाना स्थानीय पर उपस्थित अधिकारी,कर्मचारीगण के साथ मीटिंग की गयी एवं उनके व्यक्तिगत व पारिवारिक समस्याओं के बारे मे पूछा गया तथा लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने व क्षेत्र मे शान्ति/कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना स्तर पर की गयी तैयारियों का जायजा लिया गया तथा लोकसभा चुनाव से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रभारी निरीक्षक थाना लालपुर पाण्डेयपुर को दिए गए साथ ही थाना परिसर मे हो रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण कर संबधित को आवश्यक निर्देश दिये गये।थाने के महत्वपूर्ण अभिलेखों/रजिस्टरों (जन शिकायत रजिस्टर,अपराध रजिस्टर,महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर,साइबर हेल्प डेस्क रजिस्टर,टॉप-टेन रजिस्टर,त्यौहार रजिस्टर) आदि अभिलेखों को चेक करते हुए उनके रख-रखाव तथा डाटा अद्यतन/नियमित डाटा फीडिंग करने के संबंध मे कार्यालय मे नियुक्त कर्मियों को निर्देश दिये गये साथ ही जनसुनवाई रजिस्टर का अवलोकन करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों का शत-प्रतिशत अंकन करने तथा समस्या का निस्तारण करते हुए शिकीयती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के संबंध मे फरियादियों से निरंतर फ़ीडबैक प्राप्त कर रजिस्टर मे आद्यावधिक करने हेतु भी निर्देशित किया गया।पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन एसएन सिंह द्वारा थाना परिसर को साफ रखने,मेन्यू के अनुसार पोषण युक्त भोजन तैयार करने,शस्त्रागार मे शस्त्रों की नियमित सफाई करने,निष्प्रोज्य दंगा नियंत्रण उपकरणों को बदलकर नया प्राप्त करने,लंबे समय से थाने मे दाखिल अभियोगों से संबंधित लावारिस एवं जप्त वाहनों का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला कर्मचारी गणों को पीड़ित महिलाओं के प्रति उनके व्यवहार व उनकी समस्याओं के समुचित समाधान व समाधान का फीडबैक लेने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार हो एवं शिकायत का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाय।लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *