April 30, 2024
प्रेम मंदिर में बम होने की दी थी झूठी सूचना, पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रेम मंदिर में बम होने की दी थी झूठी सूचना, पुलिस ने किया गिरफ्तार
वृन्दावन पुलिस ने पानी घाट चौराहे से दबोचा वाराणसी निवासी अनिल कुमार पटेल
मथुरा । थाना वृन्दावन पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से प्रेम मंदिर में बम रखने की झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति का गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल कर ली है, पांच दिवसीय मुडिया मेला की व्यवस्थाओं में जुटे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों में उस समय हड़कंप मच गया था, जब किसी व्यक्ति ने वृंदावन स्थित प्रेम मंदिर में कई जगह बम रखे होने की सूचना डायल 122 पर पुलिस को दी और सूचना देने के बाद फोन बंद कर लिया था ।
      बम निरोधक दस्ते, डाग क्वाइड और पुलिस टीम ने प्रेम मंदिर का चप्पा-चप्पा छान मारा, कई घंटे के सर्च अभियान के बाद भी मंदिर में कोई संग्दिध वस्तु नहीं मिली, इसके बाद पुलिस उस काॅलर को तलाशने में जुट गई जिसने मंदिर में बम होने की सूचना दी थी, फोन करने वाले ने मंदिर को उड़ाने की भी धमकी दी थी, प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन विजय कुमार सिंह ने बताया कि दो जुलाई को अज्ञात व्यक्ति ने अपने मोबाइल नम्बर से सूचना दी थी कि धार्मिक स्थल प्रेम मंदिर में कई जगह बम्ब रखे हुए हैं, प्रेम मंदिर को उड़ा दूंगा जिससे मंदिर परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया, मन्दिर परिसर में सर्च ऑपरेशन टीमों के साथ चलाया गया परन्तु सूचना झूठी निकली, थाना वृन्दावन पर धारा  आईपीसी अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था, सर्विलांस टीम व लोकल इंटेलिजेंस की मदद से अनिल कुमार पटेल पुत्र जसवन्त पटेल निवासी ग्राम बचैरा पोस्ट नयेपुर चौमुहिनी बचैरा जनपद वाराणसी को वृन्दावन के पानीघाट चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *