May 21, 2024

गाजीपुर – लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु जनपद में मतदान प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से आज विकास भवन सभागार मे मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप की अध्यक्षता में जनपद के व्यवसायिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों संग बैठक कर उन्हे अपने-अपने कार्यक्षेत्र अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील की गयी।
विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप संतोष कुमार वैश्य ने सोमवार को व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, एलपीजी गैस एजेंसी संचालकों, पेट्रोल पंप संचालकों, खेल संगठनों, बस संचालको, एवं स्वीप कार्यक्रम से लगे सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की एवं जनपद में मतदान प्रतिशत बढाने हेतु तैयार की गयी रणनीति को अवगत कराते हुए विभिन्न व्यापारिक एसोसिएशन से मतदाता जागरूकता अभियान में बढ-चढ कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए उनसे सुझाव भी लिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी से स्वतंत्र राष्ट्रहित में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को लेकर, मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करने में अपनी सहभागिता निभाने को कहा। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन ने जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, इसके लिए सभी एजेंसियों एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने एजेंसियों में कार्यरत अधिकारियों, कर्मियों, उनके उपभोक्ताओं, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं अध्ययनरत भावी मतदाता (छात्र- छात्राओं) के बीच मतदान के महत्व को बताने को कहा. साथ ही मतदान दिवस के दिन मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करने पर बल दिया।
इसके अतिरिक्त उन्होने स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत लगे विभागो को उनके कार्यदायित्वो का बोध कराते हुए निर्देश दिया कि मतदाता जागरूकता अभियान मे जन चौपाल, स्काउट रैली का आयोजन, डाक घरो मे बैनर व हस्ताक्षर अभियान चलाने, बैको, पेट्रोल पंम्पो, एल पी जी गैस एजेन्सियो, चिकित्सालयो की पर्ची पर 01 जून मतदान करे की मुहर लगाकर लोगो मे जागरूकता लायी जाये। उन्होने जनपद के प्रत्येक इकाईयों, व्यापारिक संस्थानो एवं शापिंग माल, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन के बाहर होर्डिग एवं बैनर लगाने एवं समस्त बिक्री रसीद पर मतदान का दिनांक अंकित करने को कहा। उन्होने निर्देश दिया कि जनपद के समस्त सी डी पी ओ, सुपरवाईजर, आगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका एवं अन्य कर्मचारियों के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रांे में पोस्टर बैनर के माध्यम से जनमानस के बीच व आगनवाड़ी केन्द्र पर मतदाता स्लोगन, शपथ ग्रहण व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता की महत्वता से अवगत कराते हुए मतदान हेतु जागरूक किया जाये।
बैठक मे मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक/अपर प्रभारी अधिकारी स्वीप, जिला विकास अधिकारी/अपर प्रभारी अधिकारी कार्मिक सुबास चन्द्र सरोज, स्वीप आईकान अरविन्द शर्मा, स्वीप को-आर्डिनेटर डा0 अमित यादव, सम्बन्धित अधिकारीगण के साथ व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, पेट्रोल पंप संचालक, बस व गैस एजेन्सी संचालक आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *