May 17, 2024

गाजीपुर । जहुराबाद विधानसभा में रविवार के दिन भाजपा मण्डलों की बैठक कर्मवार बाराचवर द्बितीय की बैठक जय बजरंग आई टी आई लठुडीह,बाराचवर प्रथम की बैठक आर एस कान्वेंट स्कूल के सभागार मे, कासिमाबाद प्रथम की बैठक प्रेम पैलेस मुबारकपुर उपाधि गंगौली में, कासिमाबाद द्बितीय की बैठक कौशिक महाविद्यालय के सभागार व कासिमाबाद दुर्गा स्थान पर सभी मण्डल अध्यक्षों की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर के सभागार में बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बलिया लोक सभा के भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने कहा की भारतीय जनता प्रार्टी विश्व की सबसे बड़ी प्रार्टी के रूप में जनता की सेवा में लगी है।इसका श्रेय बस कार्यकत्ताओं को जाता है।अगर भाजपा के ईमानदार कार्यकर्ता नहीं होते तो शायद यह मुकाम देखने को नहीं मिलता।इस प्रार्टी में सभी धर्मों के लोगों को समान अधिकार मिला हैआज प्रदेश और देश में विकास की गंगा बह रही है।तभी तो आज मोदी जी जैसे प्रधानमंत्री तथा महराज जी के जैसे मुख्यमंत्री मिला है।इस प्रार्टी में बुथ कार्यकत्ता भी उच्च पद प्राप्त कर सकता है।भाजपा कार्यकर्ता हमारे लिए सर्वोपरि है कार्यकर्ताओ के सम्मान के लिए मुझे जो भी करना पड़ेगा मैं करूंगा।कार्यकर्ताओ के बदौलत ही एक बार पुनः मोदी जी प्रधानमंत्री बनने जा रहे।उन्होंने आगे कहा की हम लोगों के यहां अंतिम चर्ण में मतदान होगा जो विपरित मौसम में होने जा रहा आप सभी कार्यकत्ताओं की कोशिश होनी चाहिए एक एक मतदाता बुथ पर पहुंचकर कमल निशान पर अपनी बटन को दबा दें।यह कार्य केवल भाजपा कार्यकर्ता ही कर सकता है।बैठक में उपस्थित लोगों से नीरज शेखर ने घोषी लोकसभा से एनडीए गठबंधन से प्रत्याशी अरविन्द राजभर को भी भारी मतों से विजयी बनाने के लिए अपील किया और कहा की आप लोग घोषी लोकसभा के मतदाता तो नही है लेकिन वहां पर आपके सगे सम्बंधी नातेदार रिश्तेदार जरूर होंगे उनसे अपील करियेगा मतदान करने के लिए।बैठक को लोकसभा संयोजक राजीव मोहन चौधरी, विधानसभा प्रभारी उदयप्रताप सिंह पप्पू,सहप्रभारी जितेन्द्र नाथ पाण्डेय,सहसंयोजक डा0सानन्द सिंह,भाजपा जिला उपाध्यक्ष प श्यामराज तिवारी,जिलापंचायत सदस्य राजकुमार सिंह झाबर,ब्लाक प्रमुख ब्रजेन्द्र सिंह,विधानसभा प्रभारी सम्पूर्णानंद उपाध्याय आदि ने सम्बोधित किया।बैठक में विरेन्द्र नाथ राय,कृष्णा नन्द राय,शिवजी सिंह,मनोज राजभर,मासूम हैदर,असगर अली,टनमन सिंह,सुनील सिंह, दुर्गेश सिंह,शिवशंकर कमलापुरी,अजय सिंह,नन्दलाल सिंह, अमरनाथ राजभर,राजनेता प्रधान,सुधीर सिंह,दीपक सिंह, श्रीप्रकाश राय,राजू सिंह,सत्यदेव सिंह,अमरनाथ यादव, अशोक यादव,उमेश सिंह,अनुराग सिंह,धर्मेन्द्र राय, संतोष गुप्ता,मनोज सिंह,शिवजी सिंह,दीपक उपाध्याय, संदीप सिंह,पारस सिंह,रमेश काका,प्रसून सिंह बाबू,टुनटुन सिंह, नथुनी सिंह,भीष्मदेव सिंह,रमेश सिंह,संदीप सिंह,संदीप विन्द,पवन सिंह,धन्नू सिंह प्रधान,समेत सैकड़ों की ताकत भाजपा कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *