बुलंदशहर। नगर पंचायत औरंगाबाद द्वारा संचालित अस्थाई गौशाला में रविवार को एस डी एम सदर व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट डॉ दिव्या मिश्रा के निर्देश पर नायब तहसीलदार दीक्षा गौतम ने निरीक्षण कर तमाम खामियां पकड़ीं और अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी। रविवार शाम को ही एक और बीमार गौवंश अकाल मृत्यु का शिकार हो गया जिसे नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी पूर्व की भांति कूड़ा करकट ढोने वाली टैक्टर ट्राली में लाद कर ख्वाजपुर रोड स्थित नगर पंचायत के डंपिंग ग्राउंड में खुले में फैंक कर चलते बने। सोमवार सुबह विहिप के प्रखंड अध्यक्ष नितिन सिंघल कुछ बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ गौशाला में गायों को मिलने वाले चारे को देखने पहुंचे तो वहां गायों को पहले ही की भांति सूखा भूसा बिना किसी हरे चारे और भूसी रातब आदि के डाला हुआ पाया। उन्होंने तत्काल एस डी एम सदर को जानकारी दी जिसपर उन्होंने गंभीरता से कड़ा रुख अपनाते हुए नायब तहसीलदार सदर ललित नारायण प्रशांत को मौके पर भेजा। दूसरी ओर मीडिया द्वारा मामला प्रकाश में आया तो जिला पशुपालन अधिकारी डा अनिल कुमार शर्मा, सहायक जिला पशुपालन अधिकारी सुमेश कुमार गुप्ता ने भी गौशाला पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और गौशाला में मौजूद विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं को पशुओं की नियमित जांच और समुचित इलाज की माकूल व्यवस्था तत्काल कराने का आश्वासन दिया। पशु चिकित्सालय लखावटी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा मोहन सिंह को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
दूसरी ओर गौशाला में पहुंचे नायब तहसीलदार ललित नारायण प्रशांत ने नगर पंचायत कर्मचारियों व चेयरमैन पिता अब्दुल्ला कुरैशी को गौशाला में हरा चारा उपलब्ध कराने के लिए पंद्रह एकड़ जमीन में हरे चारे की फसल बोने हेतु आरक्षित की। साथ ही शासन के निर्देशानुसार गौ शाला में मोजूद गौवंश को चार श्रेणियों में अलग अलग रखे जाने, आठ रजिस्टर बना कर हर वक्त गौशाला में मौजूद रखने के कड़े निर्देश दिए। आगंतुक रजिस्टर, स्टाक रजिस्टर, चिकित्सा रजिस्टर निरीक्षण रजिस्टर, तथा गौशाला में कुट्टी मशीन लगाये जाने तथा सभी रजिस्टर तत्काल अपडेट करना सुनिश्चित करने का आदेश दिया। बीमार गायों की चिकित्सा व्यवस्था हेतु तीन कमरे रिजर्व कराये गये तथा चिकित्सक को नियमित रूप से गौशाला निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया।
साथ ही मृतक गौवंश का समुचित रूप से गहरे गढ़े में ही अंतिम संस्कार करने के भी निर्देश दिए। गौशाला में पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने तथा भूसा चारा आदि का रिकॉर्ड तत्काल रखे जाने के भी निर्देश दिए गए। गौशाला का प्रबंध देखने के लिए एक पदेन सदस्यों की कमेटी बनाई जायेगी ।
उक्त जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार ने बताया कि दो दिन बाद गौशाला का पुनः निरीक्षण कर देखा जायेगा कि आदेशों पर कितना अमल हुआ है। इस अवसर पर नगर पंचायत के बाबू किशोरी लाल, नेमपाल सिंह, अर्जुन आदि मौजूद रहे।