September 10, 2024
पीएम के काशी में सीएचसी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को मिलेगा भोजन
एस के श्रीवास्तव विकास:पहल टुडे
वाराणसी।जनपद के शहरी व ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) पर अन्तः रोगी विभाग (आईपीडी) में भर्ती मरीजों को निःशुल्क भोजन की व्यवस्था शुरू की गई है।यह पहल ग्राम्य विकास विकास,चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग और ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त प्रयास से शुरू की गई है।यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने दी।सीएमओ ने कहा कि जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भर्ती मरीजों को निःशुल्क भोजन सीएचसी पर स्थापित प्रेरणा कैंटीन के माध्यम से उपलब्ध कराये जाने के लिए शासन से निर्देश प्राप्त हुआ है।इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी की ओर से जनपद स्तर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर संचालित प्रेरणा कैंटीन (काशी प्रेरणा कैफे) के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती मरीजों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया गया है।इसी को देखते हुये सीएचसी चौकाघाट,सीएचसी चोलापुर,सीएचसी हाथी बाजार पर यह सुविधा शुरू की गई है।इसके अलावा अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को जल्द से जल्द यह सुविधा शुरू करने के लिए निर्देश दिया गया है सभी सीएचसी को उनके मांग के अनुरूप आईपीडी में भर्ती मरीजों के लिए धनराशि दी जाएगी।हालांकि प्रसूताओं के लिये जननी शिशु सुरक्षा योजना (जेएसएसके) के अंतर्गत पूर्व से ही भोजन दिया जा रहा है।इस लिए इस आवंटित धनराशि से सिर्फ आईपीडी में भर्ती मरीजों के भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।सीएमओ ने समस्त सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि भोजन की मात्रा पूर्व से राजकीय चिकित्सालयों के लिए निर्धारित मानकों के अनुरूप होने के साथ ही भोजन की गुणवत्ता का अधीक्षक व चिकित्सा प्रभारियों की ओर से नियमित रूप से परीक्षण किया जाए।यथासम्भव भोजन की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर सक्रिय स्वयं सहायता समूह के माध्यम से करायी जाए।सीएचसी चोलापुर के अधीक्षक डॉ आरबी यादव व चौकाघाट सीएचसी की अधीक्षक डॉ फाल्गुनी गुप्ता ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर सीएचसी में भर्ती मरीजों को निःशुल्क भोजन की व्यवस्था शुरू की जा चुकी है।स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी (एचईओ)शिखा श्रीवास्तव ने बताया कि चोलापुर सीएचसी पर भर्ती मरीजों को सुबह का नाश्ता और शाम को चाय-बिस्किट दिया जा रहा है साथ ही दोपहर और रात में ताजा गर्म खाना दिया जा रहा है।मरीजों को अच्छा व गुणवत्तापूर्ण खाना मिल सके,इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।चोलापुर सीएचसी में भर्ती रुमा के पति उमेश शुक्ला ने बताया कि उनकी पत्नी डायरिया से ग्रसित है।यहाँ भर्ती होने पर उन्हें समय से निःशुल्क भोजन मिल रहा है।दवा और परामर्श भी मिल रहा है।चौकाघाट सीएचसी पर भर्ती मालती देवी के पति राजकुमार ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने पर उनकी पत्नी को समय से खाना मिल रहा है।उपचार में किसी प्रकार की कमी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *