April 30, 2024
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली को महापौर ने दिखाई हरी झंडी
– 1 से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा विशेष संचारी रोग अभियान
– रैली में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, एएनएम आदि हुए शामिल
मथुरा। में अन्तर्विभागीय सहयोग से विशेष संचारी रोग अभियान एवं दस्तक अभियान 1 से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से महापौर विनोद अग्रवाल ने विशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, एएनएम के साथ बाल विकास सेवा विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बड़े पैमाने पर बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया।
मुख्य अतिथि महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता से ही बीमारियों से बचाव होगा। इस कार्य में अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका हैं। स्वास्थ्य कार्यकर्ता जन-जन तक संदेश पहुंचाए कि सफाई के सभी उपाय करके ही लोग बीमारियों से बच सकते हैं। लोगों के जीवन की रक्षा करने में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है और सभी को समुदाय के विश्वास पर खरा उतरना है । सभी सरकारी अस्पतालों पर बुखार के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई है जिससे लोगों को घर के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज मिल रहा है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार वर्मा ने कहा कि एक माह का अभियान मौसम की दृष्टि से और भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि बरसात के बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ेगा । लोगों तक यह संदेश पहुंचाना है कि नालियों में पानी जमा न होने दें, झाड़ियों की सफाई करें, घर में भी कहीं साफ पानी जमा न होने दें, हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें, शौचालय का प्रयोग करें, बच्चों को भी स्वच्छता व्यवहार सिखाएं और किसी भी प्रकार का बुखार हो तो अस्पताल के चिकित्सक से ही इलाज कराएं । बुखार के लक्षण दिखने पर आशा कार्यकर्ता की मदद से या स्वयं 108 नंबर एम्बुलेंस पर फोन कर उसके साथ ही अस्पताल जाएं । अपने मन से दवा का सेवन नहीं करना है ।
जिला मलेरिया अधिकारी आरके सिंह ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। इसी माह में 17 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक पखवाड़ा भी चलेगा। आशा और आंगनबाड़ी की टीम घर-घर जाकर संचारी रोगों से संबंधित जानकारी प्राप्त करेगी।
रैली में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अशोक कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आलोक कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास जैन, रोहितास तेवतिया, पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. अमित कश्यप, डॉ. चित्रेश निर्मल, आरके सिंह, नगरीय मलेरिया अधिकारी डॉ.भूदेव सिंह, डॉ.संदीप ठक्कर, पूनम यादव डीएमसी यूनिसेफ, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक संजय सिहोरिया, पारुल डीसीपीएम, सतीश गौतम, वरिष्ठ एलटी जेपी गौतम, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक संतोष तिवारी, मलेरिया निरीक्षक राहुल सिंह सिसौदिया, अनिल कुमार वर्मा, नितिन रस्तोगी आदि मौजूद रहे।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत रोगों से बचाव हेतु निम्न उपाय बताये गये-
क्या करें
-पानी के बर्तन / ड्रम / टंकी आदि ढक कर रखें।सप्ताह में एक बार कूलर / फ्रिज के पीछे लगी ट्रे एवं पानी के अन्य बर्तनों को अवश्य खाली कर लीजिए।
-मच्छरों से बचने के लिये सोते समय मच्छर रोधीक्रीम, नीम का तेल, सरसों का तेल शरीर पर मलें।
-सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
-ऐसे कपडे पहनें जो शरीर को पूरा ढके रखें।
-बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जांच करायें।
क्या न करें
-घर में व घर के आसपास टूटे बर्तन, टॉयर, फूलदान, आदि बर्तनों में जलभराव न होने दे।
– बुखार आने पर नीम हकीम के पास न जायें।
-तेज बुखार उतारने के लिये एस्प्रिन या ब्रुफिन आदि को खाली पेट नहीं खाएं
– तेज बुखार उतारने के लिये एस्प्रिन या बुफिन टेबलेट का इस्तेमाल न करें।
यह बरतें सावधानी
• घर में साफ सफाई पर ध्यान रखें। कूलर एवं गमले का पानी साप्ताहिक बदलें।
• प्रत्येक रविवार को घर में साफ-सफाई करें।
• जहां भी पानी जमा हो उसकी निकासी कर दें,
• सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें।
• पूरे शरीर को ढंकने वाले कपडे पहने ।
• आस-पास गंदगी जमा नहीं होने दें।
• खाली बर्तन एवं समानों में पानी जमा नहीं होने दें। जमे हुए पानी में मिट्टी का तेल डालें।
• डेंगू के लक्षण मिलने पर तुरंत ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *