भाजपा युवा मोर्चा ने मरीजों को किया फल वितरित

0 minutes, 0 seconds Read

सोनभद्र। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विधायक प्रांशुदत्त द्विवेदी के जन्मदिन व नवरात्रि के शुभ अवसर पर सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा जनपद सोनभद्र जिला अध्यक्ष विशाल पाण्डेय के द्वारा जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष विशाल पांडेय ने बताया कि, वार्डों में भर्ती मरीजों से उनकी समस्याओं से अवगत हुआ। इसके उपरांत जिला अस्पताल के विभिन्न समस्याओं से निजात के लिए सीएमएस से मुलाकात करते हुए उनको अवगत कराया गया। उन्होंने जल्द ही समस्याओं का निस्तारण के लिए आश्वस्त किया। श्री पांडेय ने बताया कि, गंभीर मरीज को आने वाली समस्याओं से तुरुत तौर पर निदान मिले इसके लिए वहां लोगों से बातचीत करते हुए अपना नंबर उपलब्ध कराया और बताया कि, ब्लड अथवा राशन सामग्री फल वह अन्य समस्याओं के लिए आप लोग मेरे नंबर पर संपर्क कर समस्याओं का निस्तारण कर सकते हैं। इस अवसर पर संदीप सिंह, राहुल श्रीवास्तव , अभय पटेल, उत्कर्ष पांडेय, विनीत त्रिपाठी, दिशांत द्विवेदी, रोशन सिंह , समीर माली, प्रिंस पाण्डेय, अखिल पटेल ,वीरेंद्र राय, रामाशंकर पसवान, अखिलेश्वर मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *