November 6, 2024
11

कानपुर देहात, रसूलाबाद विकासखंड भैंसाया गौशाला में तैनात पंचायत सचिव अफसरों के निर्देश को हवा में उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं,गौशालाओं में संरक्षित गोवंश को दाना ,चोकर तथा हरा चारा की बात छोड़ दीजिए पर्याप्त मात्रा में गो वंशों को सूखा भूसा भी नसीब नहीं हो पा रहा है | गौशाला में संरक्षित गोवंश को सूखा भूसा खाकर पेट भर रहे हैं और जिम्मेदार लोगों द्वारा कागजों पर गौशालाओं का विधिवत संचालन दिखाकर अफसरो की आंखों में धूल झोंकी जा रही है | एक ओर जिलाधिकारी आलोक सिंह और मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन लगातार समीक्षा बैठक कर गौशालाओं की व्यवस्थाएं सुधारने को निर्देश जारी कर रहे हैं तो दूसरी ओर पंचायत में तैनात जिम्मेदार लोग सीडीओ व डीएम के निर्देशों को हवा में उड़ाने में मशगूल हैं , स्थिति यह है कि गांव में बनी गौशालाएं गोवंश के लिए कब्रगाह बनती जा रही है | भैंसाया गौशाला में जिम्मेदार लोगों की लापरवाही से गोवंश को समय पर भूसा ,हरा चारा ,दाना चोकर नहीं मिल पा रहा है जिससे गौशाला में संरक्षित गोवंश भूखे पेट मरने की कगार पर खड़े हैं | रसूलाबाद विकासखंड की ग्राम भैंसाया में संचालित गौशाला , गौशाला में किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष वा व तहसील अध्यक्ष गौशाला की स्थिति देखने मौके पर पहुंचे वहां पर देखा कि एक गाय तरफ तड़प कर मार रही है कुछ ही देर में गाय की मृत्यु हो गई वही ब्लॉक अध्यक्ष किसान यूनियन के रणवीर सिंह उप जिलाधिकारी को फोन कर अवगत कराया की गौशाला की स्थिति बहुत ही नाजुक हुआ गंभीर है गौशाला में गंदगी का अंबार देखकर किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने गौशाला में झाड़ू लगाकर गौशाला की सफाई की । किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने सचिव से कहा कि गौशाला में बहुत ही गंदगी का अंबार है सचिव का बयान आया कि आप खुद ही सफाई कर लो। भूख से तड़प रहे बेजुबान लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ऐसे लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई करना तो दूर रहा बल्कि उन्हें बचाने के लिए तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं जिस कारण गौवश मरने की कगार पर है वही मौके पर मौजूद रहे किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विपिन तिवारी व तहसील अध्यक्ष आदि किसान नेता मोजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *