April 27, 2024

महराजगंज तराई (बलरामपुर )/सीएचसी तुलसीपुर के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज तराई में इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजों को शुद्ध पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है। महीनों से वाटर कूलर खराब पड़ा हुआ है। ऐसे में मरीजों एवं तीमारदारों को हैंडपंप एवं पानी का बोतल खरीदकर प्यास बुझाने के लिए विवश होना पड़ रहा है। कई बार शिकायत के बावजूद स्थितियां जस की तस बनी हुई है। जबकि अस्पताल जल्द दुरुस्त कराकर संचालित करने का दावा कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से रोजना 100 से अधिक मरीज जहां डॉक्टर का परामर्श,व इलाज कराने अस्पताल पहुुंचते हैं। ऐसे में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते परिसर में स्थापित वाटर कूलर करीब महीनों से बंद पड़ा हुआ है। इसकी मुख्य वजह है कि पार्टस खराब पड़े हैं। शिकायत के बावजूद भी अस्पताल के अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी सिर्फ जल्द दुरुस्त होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन हकीकत तो यह है कि अब तक खराब पड़े मशीन के मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम ही नहीं उठाया गया है।
सीएचसी अधीक्षक सुमंत सिंह चौहान ने बताया कि सूचना मिली है जल्दी वाटर कूलर सही कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *