May 10, 2024

गाजीपुर – डॉ0 दिनेश कुमार अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गाजीपुर/आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् गाजीपुर के निर्देश पर सहायक आयुक्त (खाद्य) वाराणसी मण्डल, वाराणसी द्वारा प्रदत्त एफ0एस0डब्ल्यू वैन के माध्यम से जमानिया तहसील जनपद गाजीपुर में विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 62 नमूनें जॉच किये गये। तहसील जमानिया, मलसा कला एवं ढ़ढनी गाजीपुर में एफ0एस0डब्ल्यू वैन के माध्यम से मिल्क का 02 नमूना, मिल्क प्रोडक्ट का 04 नमूना, मिल्क स्वीट का 13 नमूनें, अन्य स्वीट्स के 14 नमूनें, दाल का 6 नमूनें, मसाला का 11 नमूना, खाद्य तेल का 03 नमूना, नमकीन का 01 नमूना एवं अन्य खाद्य पदार्थ के 08 नमूनें जैसे गुड के 03 नमूनें, चायपत्ती के 03 नमूनें एवं ड्राई फ्रूट के 02 नमूनें कुल 62 नमूनें जॉच किये गये जिनमें से मिल्क स्वीट के 09 नमूनें, अन्य स्वीट्स के 02 नमूनें में सिन्थेटिक कलर पाया गया, एवं अन्य खाद्य पदार्थ मिल्कशेक के 02 नमूनें मानक के अनुरूप नही पाये गये। मौके पर ही खाद्य कारोबारकर्ताओं को जॉच रिपोर्ट से अवगत कराया गया एवं उन्हें भविष्य में खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता में सुधार हेतु निर्देशित किया गया तथा मौके पर उपस्थित आम जनमानस को खाद्य पदार्थों में मिलावट के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *