May 20, 2024

दुल्लहपुर गाजीपुर। दी तहसील बार एसोसिएशन जखनिया के अध्यक्ष श्री प्रकाश वर्मा, महामंत्री संतोष सिंह,वरिष्ठ अधिवक्ता राम जी यति सहित अधिवक्ताओं ने बार हाल में बैठक कर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर 6 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी कमलेश सिंह सहित उच्च अधिकारियों को भेजें। अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील में भ्रष्टाचार वादकारी व अधिवक्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। सभी अधिवक्ताओं ने पूर्व प्रस्ताव में उपजिलाधिकारी जखनिया से निराकरण हेतु मांग किया गया लेकिन उप जिलाधिकारी जखनिया द्वारा कोई प्रस्ताव पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसे सभी अधिवक्ता झुब्ध हो गए। सभी अधिवक्ता एक राय होकर उपरोक्त बातों का निराकरण नहीं हो जाने तक सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। 6 सूत्रीय मांग पत्र में दिए। यह है मुख्य मांगे धारा 34 के अविवाहित नामांतरण में जानबूझकर आदेश पारित करने व विलंब करना। नामांतरण की कार्रवाई में मुख्य विलंब यह बताया जा रहा है कि लेखपाल की रिपोर्ट नहीं आई है जबकि लेखपाल का बयान व रिपोर्ट कोर्ट को अपने स्तर से समय अवधि के अंदर मांगना चाहिए,जिसके अभाव में समय से आदेश न करना वह नामांतरण में सरलीकरण न कर हैरान व परेशान करना। धारा 30 व धारा 38 की पत्रावली में समय से रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करना, बल्कि अधिकारियों द्वारा अपने पास रखकर विलंब करना। कंप्यूटर में आदेश के अनुपालन में विलंब करना। तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करना जिसके बाबत पूर्व में प्रस्ताव किया जा चुका है। नायब तहसीलदार जलालाबाद के कार्य व्यवहार व मनमाने पूर्ण रवैया अपनाने के कारण जनता व अधिवक्ताओं में अत्यधिक रोष व्याप्त है। इस मौके पर राम जी यति, अखिलेश चौहान,नगीना सिंह कुशवाहा, हरेंद्र यादव, सुरेंद्र सिंह, श्री प्रकाश वर्मा, संतोष लाल श्रीवास्तव, विभव यादव, संतोष सिंह, वीरेंद्र नाथ यति सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *