May 9, 2024

वाराणसी/-मिर्जापुर जिले के कछवा थाना क्षेत्र के बंधवा गांव से गुरुवार की भोर में मां के पास सो रहे छह माह का मासूम शिवम नामक अपरहण हुआ बच्चा बुधवार की भोर में मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रिंग रोड के पास मेंहदीगंज नहर मार्ग के किनारे एक खेत के पास आम के पेड़ के नीचे सुबह मॉर्निग वाक पर निकले ग्रामीणों को मिला।जिसे पुलिस द्वारा परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्ज़ापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी संदीप कुमार गोड़ लखनऊ में परिवार के साथ रहते है बीते मंगलवार को संदीप की पत्नी पूजा पति व अपने दो बच्चों बड़ा शिवांस व छोटा शिवम के साथ अपने मायके बंधवा गांव आई थी।बुधवार की रात वह बच्चों के साथ अपने कमरे में सोई थी।गुरुवार की भोर में उसकी नीद खुली तो देखी की उसका छह माह का मासूम बच्चा शिवम उसके पास नही है।जिसके बाद वो चीखने-चिल्लाने लगी।उसकी आवास सुनकर परिवार के अन्य लोग जगकर पहुंच गए।परिजनों संग पूजा अपने बच्चे की काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नही चला।परिजनों द्वारा इसकी सूचना कछवां पुलिस को दिया गया।पुलिस ने मासूम बच्चे के पिता संदीप कुमार गोड़ के तहरीर पर मासूम के अपरहण का मुकदमा दर्ज कर मासूम के तलाश में जुटी थी।तभी शुक्रवार की तड़के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रिंग रोड मेंहदीगंज नहर मार्ग के किनारे मेंहदीगंज गांव निवासी गौतमी मुनी के खेत के पास एक आम के पेड़ के नीचे एक मासूम बच्चे की रोने की आवाज सुनकर मॉर्निग वाक पर निकले ग्रामीणों ने देखा तो तुरंत इसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शकील अहमद को दिया।वही थोड़ी से दूर पर चाय पान की दुकान चलाने वाले पप्पू राजभर ने मासूम को उठाकर अपने घर ले गए।बच्चे के बार में अभी ग्रामीण पता कर ही रहे थे कि मासूम के अपरहण की खबर अखबारों में देखने के बाद प्रधान प्रतिनिधि ने तत्काल कछवां पुलिस को जानकारी देते हुए मिर्जामुराद थानाध्यक्ष को सूचना दिया।थोड़ी देर में कछवां थाने के कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप सिंह व खजुरी चौकी प्रभारी हरिनारायण शुक्ला मौके पर पहुंचे गायब हुए मासूम के मां समेत परिजनों से पहचान करवाए तो पेड़ के नीचे मिला मासूम बच्चा गायब हुआ बच्चा ही निकला।वही अपरहण हुए मासूम बच्चे को पाकर मां पूजा अपने सीने से लगाकर तुरंत बच्चों को बाटली से दूध पिलाई।पुलिस द्वारा ग्रामीणों से पूछताछ किया गया।वही कछवां थाने के कार्यवाहक थानाध्यक्ष ने बताया कि मासूम बच्चा शिवम को लिखापढ़ी के बाद परिजनों लो सुपुर्द कर दिया गया।वही जांच किया जा रहा है कि घर से गायब हुआ बच्चा यहां कैसे किस हालत में पहुंचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *