May 9, 2024

भदोही। दुर्गागंज स्थित घटमापुर बिरापुर ग्राम में प्रसिद्ध सूफी हजरत मलंग शाह बाबा रह. का 58वां सालाना उर्स बड़े ही अकीदत व एहतेराम के साथ मनाया गया। मजारे अक़दस पर अकीदतमंदो ने हाजरी देकर अकीदत के फूल पेश कर मांगी दुआएं। उर्स के मौके पर मजार परिषर के आस-पास अस्थाई फूल माला, चादर व शिरिनि की दुकान लगी हुई थी जहां से अकीदतमंद फूल माला व चादर को लेकर पेश करते हुए नजर आए। एक तरफ जहां मर्द अपनी मन की मुराद लिए पहुंचे तो वहीं ख्वातीने इस्लाम व बच्चे भी दरे औलिया पे अपने खाली दामन को पसारे हुए नजर आए। उर्स के मौके पर दूर दराज से हर वर्ग के जायरीन आ कर नजरान-ए-अकीदत पेश करते रहे। उर्स के मौके पर शमा-ए- महफ़िल सजी हुई थी जहां कव्वालों ने एक से बढ़ कर एक मनकबत पेश कर रहे थे। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मो आरिफ सिद्दीकी व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जावेद खां भी बारगाहे औलिया में पहुंच कर अकीदत के फूल पेश किया और मुल्क में अमन शांति के लिए दुआएं मांगी। इस मौके पर अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष बफाती अंसारी, गयासुद्दीन प्रधान, फिरोज अंसारी, निसार अबमद, अहमद अंसारी, रहमत अंसारी, शौकत अंसारी, निजाम अंसारी, मुख्तार अंसारी जियाउल्लाह अंसारी, अजमत अंसारी आदि लोगो ने उर्स के मौके पर आए हुए सभी जायरीनों का खैरमकदम किया तो वहीं आरिफ सिद्दीकी व जावेद खां का तहे दिल से शुक्रिया अदा कर दी मुबारकबाद। इस मौके पर सपा प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी ने कहा यहां मैं 35 वर्षो से आ रहा हूँ। इस दर पर हर वर्गों का समावेश रहता है। लोग अपनी श्रद्धा के फूल नजर करते है। इस क्षेत्र के लिए यह उर्स एकता भाईचारे का प्रतीक होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *