सिकन्दरपुर
स्थानीय तहसील क्षेत्र में स्थित प्रतिष्ठित विद्यालय प्रकाश विद्या एकेडमी हुसेनपुर के बच्चों ने होली की छुट्टी होते ही छात्र छात्राओं ने एक दूसरे के ऊपर खूब रंग गुलाल लगाए इस मामले में इस विद्यालय के अध्यापक भी पीछे नहीं रहे इसको देखते हुए व्यवस्थापक प्रशासनिक मनीष कुमार सिंह ने बच्चों संग होली खेलते हुए एक दूसरे को बधाई दी आज प्रकाश विद्या एकेडमी हुसेनपुर में बच्चे रंग गुलाल लेकर आए थे तथा विद्यालय प्रबंधन भी इसकी व्यवस्था की थे प्रकाश एकेडमी में छुट्टी से पूर्व बच्चों ने खूब अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दिए इस दौरान प्रधानाचार्या अंकिता सिंह ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाई चारे का त्योंहार है उन्होंने होली के रंगों जैसे जीवन में आत्मशार करने की जरूरत है इस दौरान व्यवस्थापक प्रशासनिक मनीष कुमार सिंह ने कहा कि होली को हमे रंग लगाने तक ही सीमित नहीं रखना चाहिए बल्कि ईमानदारी के साथ सच्चाई के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए इस दौरान प्रभारी विनय कुमार सिंह सुनील प्रजापति रजनीश यादव पंकज यादव चंदन सिंह शुभम कुशवाहा जनार्दन कुमार नेहा मिश्रा पिंकी श्वेता वंदना श्रीवास्तव खुशी तिवारी प्रिया तिवारी सहित समस्त विद्यालय के कर्मचारी गण मौजूद रहे जिसकी जानकारी प्रबंधक श्री ओमप्रकाश सिहं ने दी