कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना से पुलिस ने गहनता से की बोगियों की जांच

0 minutes, 0 seconds Read

भदोही। वाराणसी कंट्रोल रूम से कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन अप में बम की मिली सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई। कंट्रोल रूम की सूचना पर क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान व प्रभारी निरीक्षक अमर जीत चौहान भारी पुलिस फोर्स के साथ भदोही रेलवे स्टेशन पर पहुंचे जहां उनके द्वारा कामायनी एक्सप्रेस अप व डाउन को अच्छी तरह चेकिंग की गई। बलिया से होकर मुंबई की ओर जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना पर आरपीएफ व जिले की पुलिस मंगलवार की शाम हलकान रही। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद सुरियावां और भदोही स्टेशनों पर अप एवं डाउन ट्रेनों की जांच की गई। इसके बाद ट्रेनों को रवाना किया गया। जंघई स्टेशन पर ट्रेन को आधे घंटे तक रोक कर मुंबई की ओर जा रही कामायनी एक्सप्रेस की जांच की गई। सुरियावां पुलिस को कंट्रोल रूम से बलिया से मुंबई जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली थी। इसके तुरंत बाद सुरियावां कोतवाली की टीम के साथ-साथ दुर्गागंज थाने की पुलिस रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। शाम 6.50 मिनट पर मुंबई की ओर जा रही कामायनी एक्सप्रेस 11071 स्टेशन पर पहुंची तो पुलिस के जवान धड़ाधड़ ट्रेनों की बोगियों में जांच करने लगे। पुलिस पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया। इस बीच 6.56 मिनट पर स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस-11072 पहुंची। इस ट्रेनों की सभी बोगियों की गहनता से जांच के बाद आगे के लिए रवाना कर दिया गया।
आरपीएफ इस्पेक्टर जंघई अशोक कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम से कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने और अराजकतत्वों के होने की सूचना मिली। जंघई और सुरियावां स्टेशन पर ट्रेन की जांच की गई। सुरियावां प्रभारी निरीक्षक रामनगीना यादव ने बताया कि ट्रेन की किसी बोगी में कुछ ऐसा नहीं मिला। उधर भदोही स्टेशन पर मातहतों संग सीओ भदोही अजय चौहान व प्रभारी निरीक्षक भदोही अमर जीत चौहान पहुंचे और छानबीन की गई। सीओ अजय चौहान ने बताया कि ट्रेन की बोगियों को जांच की गई। जांच में ऐसा कुछ भी नहीं मिला। उन्होंने कहा लेकिन आदेश के बाद तत्काल ट्रेन की सघन जांच की गई संतुष्ट होने के बाद ही ट्रेन को आगे जाने दिया गया।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *