April 30, 2024
भदोही। जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार का स्थानांतरण होने पर गोपीगंज के प्रतिष्ठित कालीन निर्यातक संजय गुप्ता उनके ज्ञानपुर में स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने एसपी डॉ.अनिल कुमार से मुलाकात कर उनके स्थानांतरण पर विदाई दी।
इस अवसर पर कालीन निर्यातक संजय गुप्ता ने कहा कि डॉ.अनिल कुमार एक अच्छे एसपी है। वें समाज के वंचित लोगों की पीड़ा को समझने वाले, कार्य सिधान्त में मधुरता के साथ कठोरता का समिश्रण, कानून व शांति व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाने वाले एक लोकप्रिय अधिकारी है। उन्होंने कहा कि एसपी डॉ.अनिल कुमार हमेशा जनपद में कानून व शांति व्यवस्था को बनाए रखने में सदैव प्रयत्नशील रहे। जो एक कर्तव्य परायणता, न्यायप्रिय, ईमानदार, सत्यनिष्ठ, अधिकारी हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि इनका व्यवहार शानदार है। यही कारण है कि जनपद के लोग इन्हें काफी पसंद करते हैं। पुलिस अधीक्षक भी लोगों से बेझिझक मिलते थे। उन्होंने कहा कि एसपी डॉ.अनिल कुमार का भदोही जनपद से स्थानांतरण होना। सभी को खल रहा है। हालांकि यह तो नौकरी में एक प्रक्रिया है। आज यहां है तो कल दूसरी जगह पर स्थानांतरित होकर जाना है। श्री गुप्ता ने उनको भदोही जनपद से चंदौली स्थानांतरित होकर जाने पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि भदोही जिला बनने के बाद तमाम पुलिस अधीक्षक आएं। लेकिन भदोही जिले के लोगों का जिस तरह से एसपी डॉ.अनिल कुमार के साथ जुड़ाव था। वह फिलहाल अभी तक किसी भी एसपी के साथ नहीं रहा। भले ही एसपी डॉ.अनिल कुमार स्थानांतरित होकर यहां से चले गए। लेकिन भदोही के लोगों के दिलों में हमेशा रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *