May 10, 2024
गाज़ीपुर गंधर्व म्यूजिक एकेडमी ग़ाज़ीपुर के डायरेक्टर विद्यानिवास पाण्डेय को जयपुर राजस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में इन्फ्लूएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब मिला, 28 वर्ष की उम्र में ही ग़ाज़ीपुर एवं अन्य जनपदों के विद्यालय एवं संस्थाओं में अब तक कुल 20 हज़ार से जादा लोगों को संगीत की शिक्षा प्रदान कर के विद्यानिवास पाण्डेय ने यह विश्व रिकॉर्ड बनाया है.  जिसके लिये उन्हे इन्फ्लूएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब मिला , इन्फ्लूएंसर के डायरेक्टर जयेश भट्ट एवं सी ई ओ महिमा जैन द्वारा ये विश्व रिकॉर्ड का खिताब विभिन्न स्थानों से आये कुल 100 लोगों को दिया गया, जिसमें कृष्ण चंद को सुई पर विश्व की सबसे छोटी पगड़ी बनाने, चंद्र प्रकाश को विश्व की सबसे छोटी 108 पन्नों की डायरी बनाने, नूर जहाँ को एक हाथ से एक मिनट में 15 पेंटिंग बनाने, डॉ. लुबना कमल को होमियोपैथि से किडनी के लगभग 10 हज़ार से जादा मरीजों का सफल इलाज करने, ग़ाज़ीपुर के विद्यानिवास पाण्डेय को अब तक 20 हज़ार से जादा लोगों को संगीत की शिक्षा देने, डॉ. पंकज को लगातार 17 घंटे 12 वीं का विज्ञान पढ़ा के पूरी किताब खतम करने, तो किसी को 16 सौ वर्ष का कैलेंडर याद करने के लिये ये विश्व रिकॉर्ड का खिताब मिला है.
बीते 25 जून रविवार को इन्फ्लूएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का आयोजन जयपुर राजस्थान के होटल रॉयल ललित में आयोजित हुआ जिसमें सभी 100 रिकॉर्ड होल्डर्ड को इन्फ्लूएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया.
विद्यानिवास पाण्डेय ने इस सम्मान का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद, अपने गुरुओं एवं ग़ाज़ीपुर वासियों के स्नेह को दिया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *