ईद पर नमाज को लेकर तीन घंटे रुट रहेगा डायवर्ट

0 minutes, 0 seconds Read
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में यातायात पुलिस ने ईद को लेकर रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। बताया गया कि 29 जून को ईद-उल-जुहा का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जाएगी। इसी को देखते हुए भारी व हल्के वाहनों जिनमें स्कूटर, मोटरसाइकिल, ई रिक्शा, साइकिल भी शामिल हैं का रूट डायवर्जन शहर क्षेत्र में सुबह छः बजे से सुबह 9 बजे तक डायवर्ट रहेगा। यातायात प्रभारी निरीक्षक आजादपाल सिंह ने बताया कि ईद की नमाज पूरी होने के बाद यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आगरा की तरफ से आने वाले बड़े वाहन फिरोजाबाद शहर के अंदर ना आकर जरौली कट से शिकोहाबाद की तरफ नये बाई पास के लिए रवाना किए जायेंगे। वहीं शिकोहाबाद की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को बिल्टीगढ चौराहे से नये बाई पास की तरफ डायवर्ट किये जायेंगे। वहीं आसफाबाद से वाहनों को सीधे जाटवपुरी एवं नगला बरी की तरफ ना भेजकर लालपुर होते हुए पुराने बाई पास के लिए डायवर्ट किया जायेगा। वहीं फतेहाबाद रोड एवं मटसेना रोड से आने वाले वाहनों को ओवरब्रिज ढलान पर रसूलपुर थाने से आसफाबाद की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
इस दौरान नमाजियों के लिए जनपद में चार स्थानों पर पार्किंग बनाई गई है जिसमें बस अड्डा जैन मंदिर पार्किंग , क्लब चौराहा पुल के नीचे जलेसर रोड, नालबंद तिराहा मंडी के पास, रसूलपुर थाना के सामने धर्मकांटा बनाई गई है।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *