सोनभद्र। रावर्ट्सगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बहुआर में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिकाएं, बच्चे व ग्रामीण जन उपस्थित हुए। इस मौके पर उपस्थित जनमानस को मतदान जागरूकता हेतु शपथ दिलाई गई और लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दौरान अधिक से अधिक मतदान करने हेतु अपील की गयी। शपथ ग्रहण के उपरांत विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति की गयी। जिसने उपस्थित जनों का मन मोह लिया इस मौके पर उपस्थित लोगों ने आगामी लोकसभा चुनाव में अधिकतम मतदान पर जोर दिया। इसी क्रम में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत राजकीय बालिका इंटर कालेज ओबरा सोनभद्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराया गया। जिसमें प्रभारी प्रधानाचार्या डा भावना शुक्ला, स्वीप प्रभारी श्रीमती गायत्री पाल एवं शिक्षिकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराया गया। शत् प्रतिशत मतदान हेतु ओबरा वासियों को जागरूक किया गया। लोकसभा के चुनाव के सन्दर्भ में जन-जागरूकता के लिए वोट डालना हमारा संवैधानिक कर्तव्य एवं अधिकार दोनों है यह बताया गया।बताया गया कि वोट डालकर राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे सकते है। राजकीय बालिका इंटर कालेज ओबरा में जनसामान्य की वोट के प्रति जागरूकता हेतु शपथ दिलाई गई एवं रैली निकाली गई। जागरूकता अभियान के दौरान विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ ही साथ जनसामान्य से धर्मराज केसरी, इंद्रावती देवी, शिवधारी प्रजापति, श्याम दुलारे, जवाहिर, शशि देवी, दीपक यादव, पन्ना देवी, शकुंतला देवी, सीता देवी, अनिल सेठ एवं मोहरमनी देवी आदि उपस्थित रहें।