November 6, 2024
23

(बलरामपुर) /प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज तराई में प्रसव कराने के नाम पर परिजनों ने पैसा लेने का आरोप एनम पर लगाया है।अमित कुमार वर्मा निवासी लोनियन पुरवा ने अपनी पत्नी प्रियंका वर्मा का प्रसव कराने के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज तराई पर शुक्रवार को दोपहर में लाए थे।प्रसव कराने के बाद परिजनों से एनम ने 1100 रुपये ले लिया। अमित कुमार वर्मा ने बताया कि जैसे ही बच्चा हुआ हम लोगों से पैसा जबरदस्ती ले लिया गया। दूसरी तरफ शोभाराम पत्नी भाग्यश्री निवासी सुगानगर ने भी बुधवार को अपनी पत्नी का प्रसव कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज तराई लाये थे।एनम ने उनसे भी ₹2000 जबरन वसूल लिए। अमित कुमार वर्मा व शोभाराम ने बताया कि प्रसव केंद्र पर गलप्स, सुई,दवा सब कुछ बाहर से ही मंगवाया जाता है। ऐसे में मरीजों के जेब पर डाका डाला जा रहा। जबकि सरकारी अस्पताल में प्रसव के लिए निशुल्क व्यवस्था सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। ऐसे में शासन की मंशा पर पानी फिर रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज तराई के डॉक्टर बालमुकुंद मौर्य ने बताया कि दवा की उपलब्धता को समय समय पर चेक किया जाता है।साथ ही दवा उपलब्ध कराया जाता है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर एनम के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *