May 6, 2024

अनपरा, सोनभद्र। हिंडाल्को रेणुसागर पावर डिवीज़न चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर रीप्रिज़्म 2024 के तहत ब्लड डोनेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कुल 85 महिला पुरुष रक्त दाताओं ने भीषण गर्मी में रक्त दान किया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि रेनुसागर पावर डिवीज़न रेणुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि, रक्तदान से बड़ा मानव सेवा कोई नहीं है। रक्त दान देकर जरूरत मन्दो की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि, युवाओं में सेवा भाव की भावना से ही समाज और राष्ट्र का कल्याण हो सकता है। रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए रक्त दाताओं को प्रोत्साहित करते हुए निःस्वार्थ भाव से जनकल्याण को समर्पित उनके बहुमूल्य योगदान हेतु भूरी भूरी प्रशंसा किया। यूनिट हेड आर पी सिंह ने स्वयं ब्लड डोनेट कर संस्थान के कर्मचारियों एवं अधिकारियों का हौसला आफजाई किया। इसी क्रम में रेडक्रॉस ब्लड सेंटर के डायरेक्टर डॉ. आर डी द्विवेदी ने कहा कि, मानवता के कल्याण के लिए रक्तदान करना बड़े पुण्य का कार्य है । युवाओं को स्वयं रक्तदान के लिए जागरूक होने के साथ साथ समाज को भी जागरूक करने के लिए आगे आना होगा। रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती। हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए। इस शिविर में पंजीयन कराने वाले रक्तदान दाताओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, ब्लड प्रेशर एवं वजन आदि का जांच किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 85 रक्तदाताओं का रक्तदान के उपरांत प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। वहां पर उपस्थित पदाधिकारियों व अन्य द्वारा रक्तदान दाताओं का हौसला अफजाई किया गया। इस अवसर पर रीप्रिज्म 2024 कोर कमेटी के सदस्य समीर आनन्द, प्रणव सोनी, ललित खुराना, कुमार हर्षवर्धन के अलावा डॉ. अनिता वर्गीस आयोजन टीम के सदस्य मनीष सिंह, संतोष गुप्ता, रवि दुबे, चंदा त्रिपाठी, मीनाक्षी द्विवेदी, शिवानी चौरसिया, आंचल शर्मा, सिस्टर जॉबी ए डी पांडेय, अन्नंत गजिया आदि का अतुलनीय व सराहनीय सहयोग रहा। रेडक्रॉस ब्लड सेंटर, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी विन्ध्यनगर के स्टाफ हरिशंकर गुप्ता टेक्निकल सुपरवाइजर, जय प्रकाश दुबे कोऑर्डिनेटर, शिवानी सिंह स्टाफ नर्स, रेशमा खातून सक्रिय सहयोग में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *