May 6, 2024

पलवल। शहीद रामबीर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीहा में पृथ्वी दिवस के अवसर पर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स तथा यूथ एंड इको क्लब यूनिट के द्वारा पौधारोपण तथा वृक्ष संरक्षण अभियान चलाया गया। अभियान का संचालन कोऑर्डिनेटर डीओसी योगेश सौरोत द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने पृथ्वी को संरक्षित करने और ग्लोबल वार्मिंग के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह दिन मनाया जाता है। दुनिया भर में आज के दिन पृथ्वी या पर्यावरण को बचाने का संकल्प दिया जाता है यह दिन जलवायु संकट और पर्यावरण के सामने पैदा हुए संकट की ओर ध्यान दिलाता है। विश्व पृथ्वी दिवस के दिन स्कूलों और कई जगहों पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या दीपिका ने कहा कि पृथ्वी दिवस को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना और धरती को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को प्रोत्साहित करना है। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण तथा उनका संरक्षण बहुत आवश्यक है। पृथ्वी दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को जल संरक्षण, पॉलिथीन का प्रयोग न करने तथा पृथ्वी को पूर्णतया स्वच्छ करने का आवाह्न किया गया है। विद्यार्थियों ने पौधारोपण के साथ-साथ अन्य पौधों को पानी देकर, कटिंग व साफ सफाई के माध्यम से संरक्षित किया। इस अवसर पर रामगोपाल, राजकुमार, जोगिंदर पोसवाल, मानसिंह, रामेश्वर, श्री कृष्ण, युद्धवीर, देवेंद्र, दिनेश कुमार, करतार सिंह, जसराम, सुरेंद्र, विनोद, गोपाल आदि शिक्षाविद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *