May 18, 2024

Oplus_131072

भदोही। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के क्रम में स्वीप के अन्तर्गत विविध जागरूकता कार्यक्रम हेतु नवाचार पहल किये जा रहे है, इसी क्रम में आज 04 मई को जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह एवं स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह द्वारा वीएनजीआईसी कालेज ज्ञानपुर में ‘‘कालीन कॉरिडोर मॉडल बूथ’’ का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी के विशेष प्रयासों से विश्व में कालीन नगरी के रूप में प्रसिद्ध जनपद भदोही लोकसभा सामान्य निर्वाचन में लगातार नवीन पहलों के क्रम में कालीन कॉरिडोर मॉडल बूथ का आयोजन किया गया है। स्थानीय उत्पाद, एक जनपद, एक उत्पाद के अन्तर्गत किसी प्रोडक्ट/उत्पाद से तैयार किये गये मॉडल बूथ का यह देश में अपने तरह का अनोखा उदाहरण या प्रतिमान है। कालीन कॉरिडोर मॉडल बूथ जिसमें गैलरी की दोनो दिवाले, फर्श व छत भी कालीन से ढके थे। कालीन से ही एक मतदान केन्द्र भी मॉडल के रूप में बनाया गया था। जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय महिलाएं उपस्थित रही। जिनके क्रियान्वयन नेतृत्व में जिला निर्वाचन अधिकारी व स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी ने मतदान कम्पार्टमेंट में प्रतिकात्मक रूप से अपना मतदान कर जनपदवासियों से 25 मई को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित किया। सर्व प्रथम जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंच पर पीछे कालीन कॉरिडोर मॉडल बूथ अंकित लपेटे गये कार्पेट को फीता काटकर शुभारम्भ किया। साथ ही बगल मतदाता जागरूकता अभियान हेतु रखे गये सिग्नेचर होर्डिग पर डीएम व सीडीओ द्वारा अपना हस्ताक्षर करते हुए लोगों से भी हस्ताक्षर कर 25 मई को मतदान करने की प्रतिबद्धता जताई। जनपद के प्रमुख कालीन निर्यातको असलम महबूब, आलोक बरनवाल, इम्तियाज अहमद, दर्पण बरनवाल व अन्य लोगों/संस्थाओं के सहयोग से स्थापित कालीन कॉरिडोर मॉडल बूथ डीएम व सीडीओ को अवलोकन कराते हुए उपर्युक्त उद्यमियों ने कालीन की विभिन्न वैरायटियों-परशियन, ईरान, लेदर मेड, नैचुरल सीनरी, प्लास्टिक कोटेड, सिल्क, आदि का परिचय कराते हुए वैश्विक कालीन जगत में भारत की बढ़ती मजबूत भागीदारी को बताया। साथ ही भारत के कालीन उत्पाद में कालीन नगरी के रूप में विख्यात जनपद भदोही का विशिष्ट योगदान है। डीएम व सीडीओ व अन्य दर्शकों द्वारा कालीन गैलरी की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की गयी। साथ ही बताया गया कि इस तरीके से यह कालीन कॉरिडोर मॉडल बूथ देश में अतुलनीय है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कालीन कॉरिडोर मॉडल बूथ के बनाये जाने के औचित व प्रासंगिकता पर बल देते हुए बताया कि कालीन पर चलना एक सुखद, समृद्ध, एश्वर्य व वैभव पूर्ण जीवन को दर्शाता है। ठीक वैसे ही लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन में हम सभी मतदाता गण 25 मई को अपना अमूल्य मतदान कर लोकतंत्र को और सशक्त व समृद्ध बनायेगे। स्थानीय उत्पादों से बने साथ ही एक जनपद, एक उत्पाद से बनाये गये इस कालीन कॉरिडोर मॉडल बूथ देश में अपने तरह का अनोखा है। जैसे कालीन के क्षेत्र में पूरे विश्व में कालीन नगरी के रूप में भदोही की पहचान है वैसे ही हम सभी भदोहीवासी 25 मई को रिकार्ड मतदान कर राष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण स्थान स्थापित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया है कि सप्ताहिक 10 मई तक चलने वाले इस कालीन कॉरिडोर मॉडल बूथ में आकर कालीन के अनोखे प्रदर्शन से युक्त मॉडल बूथ के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को समझे व साकार करें। स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि जनपद भदोही की पहचान लम्बे समय से कालीन के रूप में जानी जाती हैं। जनपद की लगभग 7 लाख की आबादी कालीन रोजगार से प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से जुड़ी हुई है। जिस उत्पाद से जनपद भदोही की पहचान पूरे विश्व में है। उस उत्पाद अर्थात कालीन से बने कॉरिडोर व मतदान केन्द्र के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयाश किया जा रहा है कि 25 मई को मतदान कर जनपद भदोही की शान बने। मतदाता जागरूकता के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह एवं स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह द्वारा जनपद के खिलाड़ियों, कलाकारों, साहित्यकारों, शिक्षकों, आदि प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में खिलाड़ियों में विकास कुमार बिन्द, जयस गुप्ता, गौरव यादव, अमन यादव, सिद्ध नीतिश, अभिषेक कुमार सिंह, अच्युतानन्द राय, सहित जनपद के दोणाचार्य के रूप में कोच मो0 रूस्तम खान, सेवानिवृत्त जिला क्रिडा अधिकारी, स्वीप आईकॉन अशोक गुप्ता, उर्मिला देवी, योग प्रशिक्षक संदेश योगी, राजेश परदेशी को अंगवस्त्रं व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। राजेश परदेशी ने अपने लोक भाषा में विभिन्न गीतो के माध्यम से एवं मतदाता जागरूकता विशेष गीत ‘‘चलो मतदान करें’’ गाकर स्त्रोता गणों को 25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *