83 करोड़ से बन रहे गंगा नदी पर निर्माणधीन पुल गिरा

0 minutes, 0 seconds Read

बुलंदशहर/ऊंचागांव क्षेत्र में 18 करोड़ की लागत से बन रहे गंगा नदी पर निर्माणधीन पुल भरभराकर गिर गया। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने जांच कमेटी गठित की है। क्षेत्र के थाना गजरौला माजरा माली की मढिया से अमरोहा जनपद के गांव वीरामपुर तक गंगा नदी पर 1062 मीटर लंबा पुल बनाया जा रहा है। शुक्रवार देर शाम करीब दस बजे पुल के तीन बीम धराशाई हो गए। गनीमत रही कि कोई मजदूर हादसे का शिकार नहीं हुआ।
क्षेत्र वासियों का आरोप है कि पल के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था। पुल को मिट्टी खोदकर दबाने का कार्य शुरू कर दिया गया था, लेकिन सूचना पाकर क्षेत्रवासियों ने मौके पर जाकर कार्य को रुकवा दिया। जिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश का कहना है कि शुक्रवार रात में ही तीन बीम का निर्माण हुआ था। रात को मौसम खराब होने के कारण तीनो बीम गिर गए। मामले की जांच के लिए टीम का गठित कर दी गई है। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जगपाल सैनी, गंगाशरण सैनी, विकास भाटी, लीलू नगर, दुवेश आदि सैकड़ो क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *