चलती बस से मोबाईल चुराकर हो जाता फरार

0 minutes, 0 seconds Read

कोतवाली थाना की पुलिस टीम ने रोको टोको अभियान के तहत एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। जो मौका देखकर कभी लूटपाट तो कभी जेबतराशी की वारदात को अंजाम देता था। इसका निशाना मुख्य रूप से बस में सफर करने वाले लोग होते थे। यह वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाता था। इसके पास से मोबाइल भी बरामद किया गया है। इसकी पहचान अजय उर्फ ईश्वर के रूप में हुई है। यह यमुनापार के न्यू सीलमपुर का रहने वाला है। पहले से लूट, स्नैचिंग, चोरी, धमकी देने और आर्म्स एक्ट के 9 मामलों में शामिल रहा है। जो इसने कश्मीरी गेट, कोतवाली, सरिता विहार, सीलमपुर, जाफराबाद और शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन इलाके में अंजाम दिया था।
डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि जामा मस्जिद इलाके में चलती बस से एक पैसेंजर से मोबाइल चोरी कर लिया था और मौके से फरार हो गया था। एसीपी शंकर बनर्जी की देखरेख में एसएचओ जतन सिंह की टीम ने इस शातिर बदमाश को पकड़ने में कामयाबी पाई है।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *