May 2, 2024

ललितपुर- अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक मो मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभय नरायण के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में महिला थाना ललितपुर पर दिनांक 09.04.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 05/2024 धारा 323/504/506/308/493/120बी आईपीसी पंजीकृत किया गया है । अभियोग में वांछित 25 हजार के इनामिया अभियुक्त (पति) सुशील मिश्रा पुत्र रामललन मिश्रा निवासी मानव नगर पाल चक्की के पास गुरुद्वारे के पीछे कृष्णानगर जनपद लखनऊ उ0प्र0 को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । तथा बच्ची को सकुशल बरामद किया गया घटना का विवरण में वादी श्रीमती पूजा मिश्रा पत्नी सुशील मिश्रा उम्र करीब 35 वर्ष नि0 सरकारी अस्पताल कालौनी थाना कोतवाली जनपद ललितपुर द्वारा दिनांक 09.04.2024 को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अभियुक्त (पति) सुशील मिश्रा पुत्र रामललन मिश्रा निवासी मानव नगर पाल चक्की के पास गुरुद्वारे के पीछे कृष्णानगर जनपद लखनऊ उ0प्र0 द्वारा वादिया की माँ के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बंध में सूचना दी गयी सूचना के आधार पर महिला थाना जनपद ललितपुर में मु0अ0सं0 05/2024 धारा 323/504/506/308/493/120बी आईपीसी पंजीकृत किया गया है । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया अभियुक्त की बरमदगी हेतु क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में छः टीमे एसओजी, साइबर, सर्विलांस व थाना स्तर से गठित की गयी है । अभियुक्त के मोबाइल का सर्विलांस के माध्यम से विश्लेशण किया गया ।
अभियुक्त सुशील मिश्रा उपरोक्त से पूछतांछ करने पर बताया कि साहब मैं आर्मी की तैयारी करता था चयन न होने के वजह से पैसों का लालच था पैसों के लिए काजल से पहली शादी किया था हम दोनों के संयोग से कोई संतान पैदा नही हुई और मेरी नौकरी न लगने के कारण मै अवसाद में रहने लगा । मैं ऐसी लड़की की तलाश करने में लगा हुआ था जो सरकारी नौकरी करती हो और जिससे दहेज का अधिक पैसा मिल सके और मेरे खर्चे चलाने के लिए आर्थिक मदद भी कर सके । फिर मैंने पैसों के लालच में दूसरी शादी पूजा नाम की लड़की से की थी जो कि सरकारी विभाग ललितपुर में कार्यरत है उसको मैंने पहली शादी के बारे में बिना बताये उसको फसाकर शादी कर ली । दूसरी शादी से मेरा एक बच्चा भी हुआ जब मेरी दूसरी पत्नी पूजा को पहली पत्नी के बारे में पता चला तो हम दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद होने लगा मैंने पूजा को धोखे में रखकर शादी किया था पहली पत्नी के साथ मिलकर मैंने षडयंत्र रचा कि दूसरी पत्नी पूजा से बच्ची को कैसे लिया क्योंकि मेरी दूसरी पत्नी पूजा ललितपुर में अस्पताल कॉलोनी में रहती थी फिर मैं ललितपुर आकर अपनी दूसरी पत्नी पूजा की रैकी किया और मौका पाकर जब बच्ची को घर से जबरजस्ती उठाने गया तो बच्ची की नानी (मेरी सास) ने देख लिया तो मेरी सास ने मुझे रोकरने का प्रयास किया तो मैंने अपनी सास के साथ मारपीट कर दी थी और अपनी सास को अधमरा करके बच्ची को अपने साथ ले गया था । और फिर पहली पत्नी द्वारा बच्चे को छिपा दिया गया था । आप लोगों ने हम लोगों को पकड़ लिया साहब हम लोगों से गलती हो गयी मांफ कर दीजिए अभियुक्त की गिरफ्तारी व बच्ची को सकुशल बरामद करने हेतु छः टीमे गठित की गयी थी । छः टीमे गठित कर सम्भावित स्थानों पर दविश दी गयी सीसीटीवी फूटेज व सर्विलांस के माध्यम से आज दिनांक 18.04.2024 को अभियुक्त सुशील मिश्रा व काजल पत्नी सुशील उपरोक्त को सूर्या गेस्ट हाउस कैंट छावनी लखनऊ उ.प्र. से गिरफ्तार किया गया व बच्ची को सकुशल बरामद किया गया गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण सिंह कोतवाली
निरीक्षक जनार्दन थाना कोतवाली हे0कां0 शिववीर सिंह उ.नि. राहुल राठौर एसओजी प्रभारी सहित अन्य कांस्टेबल शामिल रहे अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000/- रू की धनराशि से पुरूष्कृत कर प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *