May 2, 2024

उतरौला( बलरामपुर)/ मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में सीएमओ ने हीट रिलेटेड वार्ड /लू से बचाव वार्ड कक्ष का जायज़ा लिया जिसमें मौके पर समस्त औषधि एवं उपकरण उपलब्ध एवं व्यवस्थित मिलें । लू से बचाव के लिए अतरिक्त पेय के रूप में ORS घोल कॉर्नर उपलब्ध था।मुख्य चिकित्सा अधिकारी के ने यह भी सख्त निर्देश दिया कि लू वार्ड से सम्बंधित उपकरण एवं समुचित दवाएं शतप्रतिशत रखना सुनिश्चित किया जाए जिसमे यह भी बताया गया की इमरजेंसी में किसी प्रकार की कोई लापरवाही क्षम्य नही होगी।
इस मौके पर एमओआईसी उतरौला,स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी अरविंद मिश्रा,जिला मलेरिया अधिकारी, डॉ श्याम श्रीवास्तव ,आशुतोष उपाध्याय,अभिषेक त्रिपाठी,बीरेंद्र गौड़,लाल बाबू,अजय मिश्र बीपीएमसी
सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित पाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *