May 4, 2024
Ramal established himself in the hearts of devotees after consecrating his life in Ayodhya. Ramal established himself in the hearts of devotees after consecrating his life in Ayodhya.

Ramal established himself in the hearts of devotees after consecrating his life in Ayodhya.

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों के दिलों में स्थापित हुए रामलला
नगर में जगह जगह हुए हवन यज्ञ व भंडारे
नगर पहासू के सभी मंदिरों व नगर के विभिन्न स्थानों पर रामभक्तों के द्वारा हवन व भंडारे करके राम लला के प्राण प्रतिष्ठा दिवस को पर्व के रूप में मनाया गया नगर के सोमना रोड पर अनाज मंडी के निकट रामभक्तों के सहयोग से हवन यज्ञ करके प्रभु श्री राम की झांकियां निकाली गई और भंडारे का आयोजन किया एवं शिव मंदिर पर ब्लॉक प्रमुख दिवारानी व पति मुनेश कुमार सिंह द्वारा 5 कुण्डीय यज्ञ करके राम उत्सव मनाया गया साथ ही एलईडी के माध्यम से स्थापना का सीधा प्रसारण चलाया गया चलाया गया और सभी राम भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया गया
रामलीला ग्राउंड स्तिथ शिव मंदिर से राम रथ यात्रा का आयोजन किया गया रथ यात्रा का शुभारंभ भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ चंद्रमोहन ने प्रभु श्री राम की आरती करके रथ यात्रा को रवाना किया।रथयात्रा शिवमंदिर से होती हुयी मठ मंदिर ,खुर्जा रोड ,सोमना रोड ,शिवपुरी ,मुख्य बाजार होती हुयी सम्पन्न हुयी । जिसमे बाल स्वरूप में झांकियो सम्मिलित रही रामलला के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होते ही पूरा शहर जय श्री राम के जयकारों के साथ गूंजन मय हो गया श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर का प्रत्येक नागरिक उत्साहित था ब्लॉक प्रमुख पति मुनेश कुमार सिंह ने बतया की पाँच सौ वर्षो की कठिन तपस्या के पश्चात आज राम अपने घर पहुँचे हैं उसी की खुशी में आज जगह जगह प्रसाद वितरण किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *