May 18, 2024
There was huge enthusiasm among the people regarding the life consecration of Shri Ramlala in Ayodhya.There was huge enthusiasm among the people regarding the life consecration of Shri Ramlala in Ayodhya.

There was huge enthusiasm among the people regarding the life consecration of Shri Ramlala in Ayodhya.

अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में रहा भारी उत्साह
चोपन नगर पंचायत द्वारा हनुमान मंदिर पर सुंदर काण्ड के साथ कराया गया विशाल भंडारा
चोपन। चोपन नगर सहित आसपास के मंदिरों में सोमवार को अयोध्या धाम में हो रही श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विभिन्न प्रकार के आयोजन किये गये, साथ ही दोपहर बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया। जहां भारी संख्या में रामभक्त प्रसाद ग्रहण किये। नगर के काली मंदिर में जय मां काली सेवा समिति के सौजन्य से हरिकिर्तन और सुंदरकांड पाठ कराया गया। कैलास मंदिर, दुर्गा मंदिर, गौरीशंकर महादेव मंदिर, नर्वदेश्वर महादेव मंदिर, प्रीतनगर हनुमान मंदिर, शीतला मंदिर के साथ ही नगर पंचायत द्वारा हाइडिल कालोनी में स्थित हनुमान मंदिर पर सुबह सुंदरकांड का संगीतमय पाठ कराया गया। तत्पश्चात हवन पूजन के बाद दोपहर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जहां भारी संख्या में रामभक्त सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किये। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली, अधिशासी अधिकारी देवहूति पाण्डेय मौजूद रहे। इसी तरह रेलवे रामलीला मैदान में सब्जी व्यवसाइयों द्वारा भगवान श्री राम की मनमोहक झांकी निकाली गई, साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया। वहीं दुर्गा पूजा काली पूजा समिति के द्वारा भी बारह घंटे का अखंड हरि किर्तन कराया गया। हरि किर्तन समापन के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। कुल मिलाकर नगर में चहुंओर खुशियां ही खुशियां देखी गई। हर व्यक्ति राममय रहा, युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। जय श्री राम के जयघोष से पूरा नगर गुंजायमान हो रहा था। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह जगह चोपन पुलिस मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *