श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाबत सोनभद्र के मंदिरों को झालर पुष्प माला से गया था सजाया
श्री रामचरितमानस पाठ, भजन हर कीर्तन एवं भंडारे का किया गया आयोजन, जयकारे से गूंज उठा आसपास का वातावरण
सोनभद्र। अयोध्या धाम में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर जनपद सोनभद्र के विभिन्न स्थानों पर भजन, हरि कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिरों को झालर एवं पुष्प माला से सजाया गया था, जिसे देखते ही दर्शकों एवं भक्तजनों का मन प्रभुमय हो गया। पूजा अर्चना एवं प्रसाद के लिए भक्त जनों की भीड़ लंबे समय तक लगी रही। भक्तजनों के जय श्री राम, हर हर महादेव, जय माता दी के नारे नर से पूरा जनपद एवं वातावरण गूंजायमान हो उठा। भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर भक्तजनों ने आनंद उठाया। रावर्टसगंज के अंबेडकर नगर स्थित कड़े शीतला माता मंदिर, शिव पार्वती मंदिर एवं श्री राम हनुमान मंदिर परिसर गुब्बारे एवं पुष्पमाला व झालर के साथ के सजाया गया था। सोनभद्र नगर के मध्य स्थित राम जानकी मंदिर विजयगढ़ पेट्रोल पंप के सामने श्री राम जानकी मंदिर परिसर में श्री राम दरबार अखाड़ा समिति द्वारा दिनांक 21 जनवरी 2024 से चल रहा अखंड रामायण पाठ का समापन 22 जनवरी सुबह 9:00 बजे हुआ। समापन के पश्चात हवन का कार्यक्रम व सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। उसके बाद अयोध्या में हो रहे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत मंदिर परिसर के बाहर ममता किन्नर द्वारा राम उत्सव मनाया गया। दोपहर 1:00 बजे से श्री राम दरबार अखाड़ा समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन और समिति द्वारा समय 4:00 बजे से श्री लक्ष्मण सीता हनुमान जी की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई जिसमें भगवान राम अपने भक्तों के साथ नजर आए। लोगों ने पुष्प वर्षा करके भगवान का स्वागत किया और समिति के सदस्यों द्वारा भगवान राम के घर वापसी पर आतिशबाजी व दीप प्रज्वलित करके जश्न मनाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हर्ष अग्रवाल, डॉक्टर धर्मवीर तिवारी, प्रमोद गुप्ता, आनंद मिश्रा, श्रवण जी, मनोज जालान, अजीत रावत, आशीष अग्रवाल, रविंद्र केसरी, मनोज जालान, बंटी अग्रवाल, नरेंद्र गर्ग, नवल बाजपेई, विनोद सोनी, अखिलेश कश्यप, श्याम उमर, मनीष अग्रहरि, मनीष वर्मा, पुष्पा सिंह, गुड़िया त्रिपाठी, रुबी गुप्ता, मनीष केसरी, धर्मराज जैन, सुनील, सतीश, विमलेश पटेल, रजत, रवि केसरी, विनोद केसरी, विनोद कुमार, विमल कुमार, विनोद कुमार गुप्ता, सुनील दत्त द्विवेदी, आलोक चौरसिया, शिव शंकर, प्रशांत चतुर्वेदी, गणेश प्रसाद, बबलू केसरी, मनमोहन, विनोद सोनी, धर्मेंद्र, तन्मय त्रिपाठी, चंदन केसरी, पवन, मुकेश, आशु मोदनवाल, शिवम मोदनवाल, छोटू सोनी, सत्यम सोनी, मनीष, संतोष शुक्ला, कमलेश, आलोक रावत, चंदन सोनी, अभय सोनी, अरविंद तिवारी, बच्चा अग्रहरि सहित हजारों की संख्या में लोगों ने सड़कों पर भगवान राम का उत्सव मनाया। घोरावल नगर में नवयुवक रोशनी समिति द्वारा अयोध्या स्थित राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राम मंदिर में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के तत्पश्चात सुन्दर कांड के पाठ दोपहर 1:30 पर शुरु हुआ तथा शाम 4:30 तक हुआ तथा सुन्दर कांड पश्चात आरती भजन, तत्पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया तथा भक्तो में काफी उल्लास और जोश दिखा। भगवान के जयकारे से समस्त नगर गुलजार हो गया। इस मौके पर नगर के पूर्व चेयर मैन राकेश कुमार उमर, शनि शंकर उमर, राहुल उमर, प्रियांशु उमर, विनय उमर, अमन उमर, सत्यम कुमार, सुजीत उमर, अमरेश चंद्र उमर, कोमल उमर, पवन उमर, प्रशांत उमर, आदि समस्त नागरवासी उपस्थित रहे।