July 27, 2024
Geeta Charitable Foundation celebrated Ram Pran Pratishtha in Gurugram. Crowd gathered at the foundation.

Geeta Charitable Foundation celebrated Ram Pran Pratishtha in Gurugram. Crowd gathered at the foundation.

गीता चैरिटेबल फाउंडेशन ने गुरुग्राम ने मनाई राम प्राण प्रतिष्ठा । फाउंडेशन में उमड़ी भीड़।
सतबीर शर्मा। पहल टुडे। । गुरुग्राम में जहा भी देखो चारो तरफ जय श्री राम के नारे लग रहे है। क्या महिला क्या बच्चे क्या जवान हर कोई हाथ में श्री राम का झंडा लेकर राम के नारे लगा रहे है आप देख सकते है गरीब बच्चे राम प्राण प्रतिष्ठा मनाने गीता चैरिटेबल फाउंडेशन में पहुंचे और जय श्री राम के नारों से सारा ट्रस्ट गूंज उठा। महिलाओ और बच्चों में जोश और जनून है देखने को बनता था। गीता पांडे का कहना था की हिंदुओ के लिए यह गर्व की बात है हर हिंदू आज खुश है गीता पांडे का कहना है की यहां पर आज रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जा रहा है काफी भीड़ उमड़ी है उनके खुशी का कोई ठिकाना नहीं है गीता ने बताया की श्रीराम की नई मूर्ति 5 साल के बालक स्वरूप में कमल पर विराजित हुई है जिसकी लंबाई 8 फीट है. ये मूर्ति श्यामवर्ण है । नई मूर्ति के साथ पुरानी श्रीराम की मूर्तियों को भी स्थापित किया गया है .।राम मंदिर को भारतीय परंपरागत नागर शैली में बनाया गया है. मंदिर में पूर्व दिशा से प्रवेश करने पर 32 सीढ़ियां चढ़कर सिंहद्वार से आएगा.। राम मंदिर की लंबाई (पूर्व से पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट होगी.
तीन मंजिला बने राम मंदिर में प्रथम तल पर गर्भगृह होगा.। मंदिर में 5 मंडप होंगे नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप व कीर्तन सजा। सुधीर पांडे ने कहा कि सभी धर्मो को साथ आकर खुशी के मौके पर आनंदमय होना चाहिए। यह उत्सव पूरे भारत में नही बल्कि पूरे विश्व मनाना चाहिए। गुरुग्राम शहर में सबके मुंह से एक ही आवाज निकल रही थी । जय श्री राम। गीता चैरिटेबल फाउंडेशन गुरुग्राम ने आज सेक्टर 30 के 120,/02 में गरीब व असहाय बच्चो एवम महिलाओं के लिए हेल्थ कैंप का आयोजन किया। स्माइल एंड स्क्वायर आई एंड डेंटल क्लिनिक ने सकडो गरीब बच्चो की सेहत की जांच की वह उनको समय रहते इलाज कराने की डॉक्टर ने हिदायत भी दी। सभी बच्चो को सेहत का ख्याल रखने के लिए क्या करना चाहिए क्या नही करना चाहिए यह सब बाते हैल्थ कैंप में बताई गई। सेंटर फॉर साइट ने बच्चो की आंखे चेक की। गीता चैरिटेबल फाउंडेशन गरीब असहाय बच्चो और महिलाओं को कई प्रकार के प्रोफेशनल कोर्स व में फ्री में ट्यूशन भी देती है ।। फ्री में ट्यूशन देकर गरीब बच्चो को भी अच्छे अंक लाने में संस्था मदद करती है गीता फाउंडेशन में गरीब बच्चो और महिलाओं कोन फ्री में कंप्यूटर , शिलाई कढ़ाई ,स्टीचिंग , ब्यूटीशियन ,पर्सनेलिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देकर उनको स्वय रोजगार से पैसे कमाना भी सिखाती है जिससे हमारे प्रधानमंत्री के आत्म निर्भर भारत का सपना भी पूरा होता दिखाई देता है । सबसे बड़ी बात है की संस्था बच्चे को नैतिक शिक्षा के साथ साथ भारतीय संस्कारो की शिक्षा भी देती है जिससे बच्चा हमेशा समाज व राष्ट्र हित में काम करता है गीता चैरिटेबल फाउंडेशन गीता पांडे का कहना है की बचपन से उनका सपना था की समाज सेवा में कुछ ऐसा किया जाए जिससे गरीब , व असहाय बच्चे व महिलाएं अपनी जीविका कमाकर अपने जीवन सत्र को उच्चा उठा सके । जिससे हमारे राष्ट्र को मजबूती मिले साथ में सभी सुखी जीवन व शांति प्रिय व खुशहाल जीवन जिए। गीता पांडे ने आगे बताया की संस्था का मुख्य उद्देश्य बच्चो की प्रतिभा को निखार कर उनको समाज हित व राष्ट्र हित में प्रयोग में लाना है गीता पांडे ने आगे बताया की गुरुग्राम शहर में सभी प्रांत के अमीर और गरीब रहते है उनका मकसद है जो गरीब घरों में काम करते है उनकी जीवनशैली को उप्पर उठाना है । ट्रस्ट से जुड़ने के लिए आप 8130864787 पर काल कर सकते है। संस्था सदस्य बनने के लिए मिनिमम शुल्क पांच सो रुपए है आप पांच सो रुपए देकर भी गरीब और असहाय बच्चो के विकास में भागीदार बन सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *