पहले ही जाम से जख्मी है शहर, अब नासूर बने हैं बेलगाम ई-रिक्शा, नियमों की उड़ाते हैं धज्जियां
Kanpur News: वीआईपी रोड के नाम से जानी जाने वाली रोड भी ई-रिक्शे के मकड़जाल से नहीं बच सकी है। सिर्फ नाम की वीआईपी रोड पर भी ई-रिक्शों की अराजकता व्याप्त है। इनकी वजह से वाहन वीआईपी रोड पर रफ्तार नहीं भर सकते।
कानपुर शहर में जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलती नहीं दिख रही। बीते नौ सालों में तेजी से बढ़ी ई-रिक्शों की संख्या जाम की समस्या में नासूर बन गई है। वहीं, पुलिस कमिश्नरी और यातायात विभाग के पास फिलहाल इसका कोई तोड़ नहीं है। पूर्व में बनी प्लानिंग भी आज तक धरातल पर नहीं उतर सकीं। हालत यह है कि चौराहे हों या आम सड़कें, नुक्कड़ हों या गलियां सभी जगहों पर ई-रिक्शों का संजाल फैला हुआ है।
शुरुआत में ई-रिक्शों की संख्या महज कुछ सैकड़ा थी, जो वर्ष 2016 में 1004 हो गई। इसके बाद से ई-रिक्शों की संख्या लगातार बढ़ती चली गई। आलम यह हुआ कि वर्ष 2023 में इनकी संख्या बढ़कर 35 हजार 174 हो गई। अनियंत्रित रफ्तार से शहर की सड़कों पर इनके बढ़ने का असर आज हर चौराहे और गलियों में जाम का मुख्य कारण बनकर सामने आया।