May 19, 2024

चकेरी में एटीएम का ताला तोड़ा सायरन बजने से भागे चोर, शातिरों की फुटेज कैमरे में हुईं कैद

Kanpur Crime: सोमवार रात चोरों ने एटीएम के अंदर स्टोर का ताला तोड़ा। इसी दौरान सायरन बजने से चोर भाग निकले। चकेरी पुलिस का कहना है कि मामले की पड़ताल चल रही है। चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास हो रहा है।

कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में सोमवार रात चोरों ने एक एटीएम का ताला तोड़कर लूट को अंजाम देने का प्रयास किया। हालांकि्र सायरन बजने से वह वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो सके। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस गश्त की पोल खोल दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, लाल बंगला चौकी क्षेत्र के मानस विहार  में तिवारी होटल के सामने बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम लगा है। इसकी देखरेख एनसीआर कंपनी द्वारा की जाती है। यह ग्राहकों की सुविधा के लिए रात भर खुला रहता है। इसका फायदा उठाकर सोमवार रात चोरों ने एटीएम के अंदर स्टोर का ताला तोड़ा।

इसी दौरान सायरन बजने से चोर भाग निकले। गनीमत रही कि उनके हाथ कुछ नहीं लगा। हालांकि, घटना को अंजाम देने वाले शातिरों की फुटेज कैमरे में कैद हुईं हैं। मामले में चकेरी पुलिस का कहना है कि मामले की पड़ताल चल रही है। चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास हो रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *