May 7, 2024

नोएडा। शहर की 21 हाईराइज सोसाइटियां सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के मानकों पर फेल हो गईं। नोएडा प्राधिकरण के एन्वायरमेंट सेल की ओर से अप्रैल से मई तक के निरीक्षण में इसका खुलासा हुआ। प्राधिकरण ने इन सभी को नोटिस देकर 15 दिन में खामियां दूर करने को कहा है। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो प्राधिकरण की ओर से ऐसी सोसाइटियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, नोएडा प्राधिकरण ने पर्यावरण संरक्षण के मकसद से एन्वायरमेंटल सेल का गठन किया है। इसका काम शहर में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के अलावा पर्यावरण विभाग के मानकों पर सोसाइटियों सहित अन्य संस्थाओं को तौलना है। अगर कोई सोसाइटी या परिसर इसका उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसको नोटिस देकर चेतावनी दी जाती है। इसके बाद मानक का अनुपालन न करने पर नियमों के तहत जुर्माना और आवंटन निरस्तीकरण तक का दंड दिया जाता है।
कई सोसाइटियों में सीवरेज सीधे नाले में बहता हुआ मिला। व्यवस्थित रूप से कूड़ा प्रबंधन या निस्तारण की व्यवस्था नहीं पाई गई। कई जगह एसटीपी का संचालन सही नहीं मिला। अधिकांश सोसाइटियों में लॉग बुक मेंटेन नहीं मिली। प्लांट का संचालन नियमों के मुताबिक नहीं मिला। वहीं फिल्टर प्रेस का उपयोग भी सही नहीं पाया गया। कुछ स्थानों पर एसटीपी का टैंक खराब स्थिति में मिला। सोसाइटी में कूड़ा छंटनी नहीं मिली। एसटीपी टैंक भी ओवर फ्लो था। कई प्लांट में टैंक और क्लोरीन कॉन्टैक्ट टैंक में गार्बेज मिला। कहीं-कहीं एसटीपी का बार स्क्रीन सही से काम नहीं कर रहा था। निकलने वाले कूड़े और निस्तारण का रिकार्ड नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *