May 17, 2024

गाज़ीपुर – सेवराई स्थानीय गांव के करवनिया के डेरा बस्ती में पराली की आग ने मचाई तबाही। पम्पिंग सेट जलने से उसमे रखा पाइप और लाखों रुपए के उपकरण जले, पीड़ित किसान ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर दोषी किसान के खिलाफ दर्ज कराया प्राथमिकी।
गहमर थाना क्षेत्र के गोड़सरा गांव निवासी वसीम खान का सेवराई मौजा के करवाणिया का डेरा के पास खेत है जहां वह अपने खेतों के साथ-साथ आसपास के किसानों के खेतों पर सिंचाई करने के लिए पंपिंग सेट लगा रखे हैं। आरोप है कि करवनिया गांव निवासी किसान अपने खेतों में पराली जलाने के लिए दिन के समय ही आग लगा दी जिससे शनिवार को अगल-बगल के खेतों को होते हुए वसीम खान के पंपिंग सेट तक पहुंच गया जहां आग ने विकराल रूप धारण करते हुए पंपिंग सेट के लिए रखे गए पाइप और लाखों रुपए मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित चौकी और अन्य बिस्तर वगैरह भी जल कर राख हो गए।पीड़ित किसान वसीम ने घटना की सूचना 112 पुलिस और राजस्व अधिकारियों को देते हुए ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। उसने पराली जलाने वाले किसान के विरुद्ध पुलिस को तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है एवं कार्यवाही की मांग की है। गहमर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले में पीड़ित किसान के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *