May 19, 2024
आगरा:– स्कूल के बच्चों से भरी बस व अन्य वाहन गुजरते है उसी रोड से चंद्र रुपए कमाने के चक्कर में हो सकता है कोई बड़ा हादसा ।
उच्च अधिकारियों के आदेशों को अवैध मंडी संचालक करते हैं दर किनारे ।
वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की खुलेआम ईटों से भरे ट्रैक्टर रोड पर साइड से लगा कर उड़ा रहे हैं धज्जियां ।
पूर्व में भी अवैध ईटों से भरे ट्रैक्टरों से हो चुके हैं कई बड़े हादसे ।
इन स्थानों पर लगती है अवैध मंडी ( धनौली मार्ग , रोहता , रामबाग , अवधपुरी क्षेत्र के 100 फुटा रोड , हेमा पेट्रोल पंप शास्त्रीपुरम रोड व कई अन्य क्षेत्रों पर ईटो व चंबल के ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध रूप से होते हैं खड़े ।
हेमा पेट्रोल पंप के सामने ईटों के भरे ट्रैक्टर से हुआ था बड़ा हादसा अवधपुरी चौकी के 100 फुटा रोड पर भी सुबह तड़के एक व्यक्ति की ईटों के भरे ट्रैक्टर से हुई थी मौत कुछ लोग हुए थे गंभीर रूप से घायल ।
बोदला सिकंदरा मार्ग पर हेमा पेट्रोल पंप व शास्त्रीपुरम रोड पर लगे हुए हैं अवेध ईटों से भरे ट्रैक्टर ।
पूर्व में भी डीसीपी विकास कुमार ने अवैध ट्रैक्टरों के खिलाफ दिए थे सख्त से सख्त कार्यवाही के आदेश बावजूद उसके आखिर किसकी सह पर लग रहे हैं यह अवैध ईटों से भरे ट्रैक्टर ।
उसी रोड से निकलते हैं स्कूल के बच्चों से भरी बस व अन्य वाहन ।
रोड पर अवैध ईट मंडी लगाने वालों के खिलाफ क्यों नहीं होती है सख्त कार्रवाई मामूली कार्यवाही होने के कारण अवैध ईट मंडी संचालकों के हौसले हो जाते हैं बुलंद ।
अवैध ईट मंडी संचालक उच्च अधिकारियों के आदेश पर पुलिस का सख्त रवैया देख कुछ दिन के लिए हो जाते हैं गायब उसके बाद फिर वही ढर्रे से सुचारू रूप से चालू हो जाती है अवैध ईट मंडी ।
अब देखना यह होगा खबर प्रकाशित होने के बाद अवैध ईट मंडी संचालकों व ट्रेक्टर चालको पर क्या होती है कार्यवाही या किसी बड़े हादसे के होने का है इंतजार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *