सुलतानपुर, तीन दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने असरोगा टोल प्लाजा पर भव्य स्वागत किया।श्रीमती गांधी ने जिले में पहुंचते ही भारत विकास परिषद द्वारा कान्हा गौशाला में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृहद स्तर पर पौधरोपण किया। इस अवसर पर श्रीमती गांधी ने गौशाले में मौजूद गोवंशों को चारा व गुड़ भी खिलाया। सरकारी मशीनरी के द्वारा पौधरोपण के जादुई आंकड़े के सवाल पर श्रीमती गांधी ने कहा कि पौधरोपण का कार्य सिर्फ सरकार को सौंप देना ठीक बात नहीं है उन्होंने कहा कि पौधरोपण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को गंभीर होना पड़ेगा। श्रीमती गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान को सही ठहराते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों में हमने 12 करोड़ पेड़ों को काटा है। जिसके कारण वायुमंडल में हो रहे परिवर्तन का दंश हम झेल रहे है।उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति एक वर्ष में सात पौधो का प्रयोग प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप में करता है ! उन्होंने कहा पौधे पर्यावरण की धरोहर है, इनको सहेजना, संँवारना, और इनको बच्चों की तरह पाल कर बड़ा करना सबकी जिम्मेदारी है।
श्रीमती गांधी ने बताया कि नगर के भीषण जाम से निपटने के लिए उन्होंने केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से रिंग रोड बनाने की मांग की है। नगर क्षेत्र में भू माफियाओं के सक्रिय होने के सवाल पर श्रीमती गांधी ने कहा कि भू माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी के साथ उन्होंने आज ही बैठक की है। उन्होंने कहा कि जिले में भूमि कब्जे की कोई भी शिकायत हो तो जिलेवासी उनसे सीधा संपर्क कर सकते हैं ! कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल,सुमन सिंह,पूर्व जिला महामंत्री शशीकांत पाण्डेय,भारत विकास परिषद जिलाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, विजय सिंह रघुवंशी, डीपी गुप्ता,डाॅ० आरके सिंह,सुनीता अग्रवाल, आदि मौजूद रहे !