ललितपुर- जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने जोनल संख्या 02-महरौनी के अन्तर्गत सेक्टर सं0 10 के ग्राम सिलावन, बारयो, सुकाड़ी, चिरौला, समोगर व जरया के मतदान स्थलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 1- प्राथमिक विद्यालय, सिलावन, 2- पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सिलावन, 3-प्राथमिक विद्यालय, बारयो, 4-प्राथमिक विद्यालय, चिरौला, 5-संवेलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय, सुकाड़ी, 6-कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय, जरया, 7-संवीलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय, समोगर में बने मतदेय स्थलों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 20 मई को शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य चेलेंज के रूप में लेते हुए पूरी क्षमता के साथ तैयारियों में लग जाएं, किसी भी स्तर पर कमी दिखने पर तत्काल उसे दुरुस्त कराकर अवगत कराएं, एक भी मतदेय स्थल ऐसा न हो जहां कोई असुविधा की संभावना रहे। समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमणशील रहकर मतदेय स्थलों की निगरानी करें, साथ ही क्रिटिकल एवं वल्नरेवल बूथों पर पुलिस बल तैनात रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, इसमें कोई भी कसर नहीं छोड़ी जायेगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मतदाताओं के सुचारु आवागमन हेतु मार्ग ठीक कराया जाये तथा मतदेय स्थल पर मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित की जाय। कमरों में समुचित प्रकाश व्यवस्था हेतु बड़ी लाईट / ट्यूबलाईट्स लगाई जायें। मतदान दिवस पर सम्भावित भीषण गर्मी के दृष्टिगत मतदाताओं को गर्मी के बचाव हेतु कमरों अथवा वैकल्पिक व्यवस्था तैयार कर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय ।
पुलिस अधिकारी मतदान के दौरान अराजक तत्वों पर बारीक नजर बनाये रखें, जिससे कोई घटना घटित न हो।
उन्होने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने तथा शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान करने के प्रति ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रो में विविध आयोजन जैसे-रंगोली, चित्र कला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, साइकिल रैली, दिव्यांग ट्राइसाइकिल रैली सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाएं।
निरीक्षण दौरान उप जिलाधिकारी महरौनी, खण्ड विकास अधिकारी, मड़ावरा, सहायक आयुक्त, जी०एस०टी० (जोनल ऑफिसर), चिकित्साधिकारी, क्षे० आयु० एवं यूनानी अधि० सिलावन (सेक्टर ऑफिसर), सहायक अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, सहायक अभियन्ता, जल निगम, खण्ड शिक्षा अधिकारी, महरौनी एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।