May 9, 2024

मथुरा :मथुरा बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने गंभीर मामले को मध्य नजर रखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात करते हुए दिया शिकायती पत्र | शिकायती पत्र में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया मुकेश गुप्ता का पुत्र ऋषभ गुप्ता “विनोद कुमार कोयला वाले सरस्वती विद्या मंदिर मथुरा” में कक्षा UKG में पिछले 2 साल से अध्ययन कर रहा है बेटे का प्रवेश राइट टू एजुकेशन 2009 के अंतर्गत 2022 , 23 में हुआ है 2 दिन पहले अचानक विद्यालय की प्रिंसिपल के द्वारा पिता को फोन करके बताया आपके बच्चे को हम अपने विद्यालय में आगे अध्ययन नहीं करने देंगे आप हमें आकर मिले जब बच्चों के बाबा सुरेश चंद गुप्ता विद्यालय की प्रिंसिपल से मिले हैं तो उन्होंने बताया सरकार के द्वारा प्रवेश के लिए सरकार के जो लिस्ट जारी की गई वह गलत है | गलती से आपके बच्चे को हमारे स्कूल ने प्रवेश दे दिया है अब आपके बच्चे को हम अपने विद्यालय में आगे अध्ययन नहीं करने देंगे सुरेश चंद्र गुप्ता को बताया आप किसी दूसरे विद्यालय में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाए | सुरेश चंद्र गुप्ता ने प्रधानाचार्य को बताया कि मेरा बच्चा 2 साल से आपके विद्यालय में अध्ययन कर रहा है | हमने अपने बच्चे को नए सेशन की ड्रेस व किताबें पिछले हफ्ते ही खरीद कर दी गई अब हम अपने बच्चों को कहां ले जायें | लेकिन प्रधानाचार्य ने अनुरोध के बाद भी जब बच्चे के अभिभावकों की नहीं माने तो आज अब वह बच्चों के अभिभावकों ने बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित मिलकर जानकारी दी | संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित बच्चों के अभिभावकों के साथ मिलकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात करके घटना की जानकारी देते हुए एक शिकायती पत्र बच्चे के प्रवेश के दौरान सरकार के द्वारा जारी की गई ऑनलाइन लिस्ट की कॉपी दी गई | मामले की गंभीरता को लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश | संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा बच्चे के भविष्य को लेकर प्रशासन करें करवाई अन्यथा शासन स्तर पर की जाएगी शिकायत |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *