ललितपुर- युवा भारत योग समिति ललितपुर के तत्वावधान में कंपनी बाग ललितपुर में उन वीर सपूतों को याद करके विनम्र श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने देश की आजादी के लिए हँसते हँसते अपनी जान निछावर कर दी
कार्यक्रम के सबसे पहले भारत के तीनों सपूत जो सफलता की लड़ाई के नायक सरदार भगत सिंह ,सुखदेव ,राजगुरु के चित्र पर अरविन्द जैन और अनुराग चतुर्वेदी योगाचार्य और योगाचार्य मुकेश साहू एडवोकेट जी ने चित्र पर माल्यार्पण की ,
तत्पश्चात अरविंद जैन ने कहा की हम सभी को स्वदेशी और आयुर्वेदिक प्राकृतिक चिकित्सा पर प्रकाश डालते हुए स्वदेशी को अपनाना चाहिए। !!!
योगाचार्य अनुराग चतुर्वेदी ने कहा आज की युवा पीढ़ी योग करें और एक दूसरे को मोहल्ला अपने मित्रों को योग करने के लिए जागरूक करे योगाचार्य मुकेश कुमार साहू एडवोकेट वीर सपूतों को शत-शत नमन करते हुए बताया नियमित निःशुल्क योग कक्षा सुबह 6 बजे से 7 बजे तक संचालित होती हैं आप सभी से निवेदन हैं योग कक्षा में आकर स्वास्थ्य लाभ ले। लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा।.
परशुराम साहु महामंत्री ने बताया शहीदी दिवस क्यों मनाया जाता है 23 मार्च 1931 की मध्य रात्रि को अंग्रेजी हुकूमत ने भारत के तीन सपूत भगत सिंह राज गुरुदेव और सुखदेव को फांसी पर लटका दिया, इन तीनों वीरों की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए ही शहीदी दिवस मनाया जाता है!
23 मार्च 1931 इतिहास का वो काला दिन ज़िसे देशवासी नहीं भूल सकते ….देश के इन वीर सपूतो ने देश की आजादी के लिए बिना किसी झिझक के अपने प्राणों की आहुति दे दी थी. यह नायक हमारे लिए एक आदर्श है इन तीनों वीरों की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए ही शहीदी दिवस मनाया जाता है इन शहीदों को शत-शत नमन करता हूं..इस बलिदान दिवस पर शहीदो को विनम्र श्राद्धांजली कोटि कोटि नमन! सभी योग साधकों ने चित्र पर पुष्प चढ़कर श्रद्धांजलि अर्पित की!
संचालन परशुराम साहु और आभार व्यक्त मुकेश कुमार साहू एडवोकेट जीने किया!!
उपस्थित सभी योग साधक श्री श्याम लाल साहू ,अरविंद जैन अनुराग चतुर्वेदी जी ,मुकेश कुमार साहू एडवोकेट, परशुराम साहू मोनू कुशवाहा ,सोनू साहू ,संजय साहू ,प्रेम शंकर गुप्ता, सोहन सिंह अमीन ,अजीत नापित ,मनोज झा अशोक सेन ,लालाराम ,कमल कुमार,श्रेयांश चिन्नू साहू , अंतिम जैन एडवोकेट, अक्षय गौतम एडवोकेट ,रूपेंद्र राठौर आदि उपस्थित रहे अंत में जय हिंद भारत माता की जय जय हिंद जय भारत के नारे के साथ, करें योग रहे निरोग !जिसमें सहयोगी संस्था पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत ललितपुर ,किसान पंचायत एवं योग साधक उपस्थित रहे,