July 27, 2024
When wood fell on the tea shop, Mangru uncle said, Chairman Nargis Athar, zindabad.

When wood fell on the tea shop, Mangru uncle said, Chairman Nargis Athar, zindabad.

चाय के दुकान पर लकड़ी गिरी तो मंगरु चाचा बोल उठे चेयरमैन नरगिस अतहर ज़िंदाबाद
हर चट्टी चौराहों पर अलावा गिराने में नही होनी चाहिए कोताही: चेयरमैन नरगिस अतहर
इंसान तो इंसान जानवरो को भी झकझोर दिया सर्द हवाओं ने
भदोही। सर्द हवाओं के झोंको ने जहां इंसान को झकझोर कर रख दिया है तो वहीं जानवर भी पनाह मांग रहे है। जहां अलाव को जलता हुआ जानवर देख रहे है वहीं इंसानों के बीच मे जाकर अलाव के पास खड़े होकर अपने आपको राहत महसूस कर रहे है। शीतलहर के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए नगर पालिका परिषद भदोही चेयरमैन नरगिस अतहर का नपा के अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त दिशा निर्देश है कि नगर के हर चट्टी चौराहों पर अलाव की सम्पूर्ण व्यवस्था होनी चाहिए इसमे जरा सी कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। श्रीमती नरगिस अतहर ने प्रतिदिन नगर के हर चट्टी चौराहों, रेलवे स्टेशन तथा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के लिए आदेशित किया है वैसा ही नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी अलाव की व्यवस्था में लगे हुए है। ज्ञात हो कि बुधवार को भगवान भास्कर के दर्शन न होने पर सर्द हवाओं के थपेड़ों ने जन जीवन अस्तव्यस्त कर दिया। लोगो का घर से निकलना दुश्वार हो गया। पूरा दिन लोग घरों में दुपके रहे। वहीं नगर के अज़ीमुल्ला चौराहे स्थित प्रसिद्ध चाय की दुकान मंगरु चाचा के चाय की दुकान पर नपा द्वारा जब अलाव के लिए लकड़ी गिराई गई तो मंगरु चाचा बेसाख्ता बोल उठे चेयरमैन नरगिस अतहर ज़िंदाबाद। ज़िंदाबाद के नारा लगते ही मौजूद लोगों ने चेयरमैन नरगिस अतहर द्वारा भीषण ठंड में अलावा की व्यवस्था किये जाने पर तारीफों के पुल बांधने लगे। लोग कहते रहे कि चेयरमैन ने जहां ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की है तो वहीं नगर में हो रहे विकास कार्यों की भी बखान की। वहीं अलाव के पास खड़े पूर्व सभासद ज़ाकिर हुसैन ने कहा इसमे कोई शक ही नही की चेयरमैन नरगिस अतहर द्वारा ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की जा रही है तो वहीं नगर में चहुँमुखी विकास कार्य भी देखने को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *