May 20, 2024
Tricolor will be hoisted on 19,341 feet highest mountain peak of Africa on January 26

Tricolor will be hoisted on 19,341 feet highest mountain peak of Africa on January 26

26 जनवरी को 19,341 फीट अफ्रीका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी पर तिरंगा फहरायेगेंः-डीएम
अभिनीत जैसे पर्वतारोही, पर्वतारोहण के क्षेत्र में अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैःएमपी सिंह
हरदोई, जनपद के एक मात्र पर्वतारोही अभिनीत मौर्य को आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उनके आगामी मिशन माउट किलिमंजारो के लिए शुभकामनाएं दी। अभिनीत 19 जनवरी 2024 को विकास खण्ड कोथावां के ग्राम आट-साट स्थित अपने पैत्रक निवास से लखनऊ पहुंचेगें और लखनऊ से हवाई मार्ग द्वारा मुम्बई के लिए रवाना होगें। 20 जनवरी को वह मुम्बई से तन्जानियां पहुंचेगें व 21 जनवरी को अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी के लिए चढ़ाई प्रारम्भ करेगें। अभिनीत 26 जनवरी 2024 को 19,341 फीट अफ्रीका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी पर देश का राष्ट्रीय झण्डा तिरंगा फहरायेगें। इस अभियान से पूर्व अभिनीत देश की टेबलटाप, माउट मचोई, केदार कंठा, तपोपन ट्रेक्र व फ्रेन्डशिप चोटी जैसी ऊंची पर्वत चोटियों पर सफलता पूर्वक चढ़ाई कर चुकें है। कुछ माह पूर्व उन्होने यूरोप सबसे ऊंची चोटी माउट एलब्रुस पर चढ़ाई कर तिरंगा फहराया था तथा पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया था। उनके आगामी पर्वतारोहण अभियान को लेकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह का कहना है कि अभिनीत जैसे पर्वतारोही, पर्वतारोहण के क्षेत्र में अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। उनके अभियान को लेकर उनके पिता चन्द्र पाल मौर्य सहित समस्त परिवार तथा उनके चाहने वाले अतयन्त उत्साहित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *