बलिया सलेमपुर लोकसभा के मनियर क्षेत्र में पहुंचे बसपा के पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता रामाशंकर विद्यार्थी ने मीडिया के सवाल पर कहा कि यह राष्ट्रीय अध्यक्ष का मामला है वह बहुत जल्दी ही अपना प्रत्याशी घोषित करेंगे पूर्वांचल में वोट जून को पड़ेगा इसलिए समय लग रहा है कहाकि अभी होली का त्योहार बीता है एनडीए की होली 26 को हुई और पीडीए की होली 25 को हुई है, देश बदलाव चाहता है देश में जो भय व्याप्त है हर क्षेत्र में दसा दस वर्ष रहती है जनता ने देखा है लेबर सेक्टर,एजुकेशन, हेल्थ सेक्टर, उद्योग सेक्टर बर्बाद हुआ है इस बार जनता महंगाई, बेरोजगारी और कू व्यवस्थाओं पर वोट करने जा रही है ये इबीएम के बल पर कह रहे चार सौ पार इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को इबीएम में वोट ही नही मिलेगा जनता चीत करेगी यह चार सौ सीट से हारेंगे जनता से कहकर गए थे की हम खायेंगे न खाने देंगे 42 लोगों पर ईडी का छापा और दूसरे दिन चुनावी बांड खरीद लिया तो वो जेल से छूट गए जनता ने नोटिस लिया है जनता इस बार बदलाव चाहती है, जनता जब विद्रोह करती है तो बड़ी बड़ी शक्तियां टूट जाती है कहा कि इस सरकार को कानून और संविधान पर कोई भरोसा नहीं है संविधान को यह कुचलना चाहते है हरिशंकर तिवारी के दोनो बेटे समाजवादी पार्टी में है तो रोज उनपर ईडी का छापा पड़ता है लखनऊ की एक शादी में धनंजय सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने चले गए तो कोर्ट में हड़ताल थी फिर भी कोर्ट को खोलकर उनको सजा करके जेल में डाल दिया गया