October 9, 2024

कैसरगंज/बहराइच l
विकासखंड कैसरगंज के ग्राम पंचायत चकसौगहना वग्राम पंचायत परसेंडी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतीत सहायक विकास अधिकारी पंचायत नजर इमाम ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया तथा लोगों को शपथ दिलाई सर्वप्रथम सर्वप्रथम पंचायतभवन चकसौगहना में मतदाता जागरूकता गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सहायक विकास अधिकारी पंचायतनज़र ईमाम उपस्थित रहे l उक्त कार्यक्रम में गाँव के लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता और निष्पक्षता से वोट देने की शपथ दिलाई गयी l इस के बाद ग्राम पंचायत परसंडी में ग्राम प्रधान रियाज अहमद की अगवाई में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को मतदान के प्रति जागरूक तथा मतदान करने की अपील की गई l इस मौके पर ग्राम सचिव योगेश यादवबीएमएम प्रतिभा सिंह ग्राम प्रधान परसेंडी रियाज अहमद, पंचायत सहायक मोहम्मद सुफियान, टेनी,मोहम्मद हारून, राजेश कुमार मौर्य, नसरुद्दीन, आदर्श कुमार, दुर्गाप्रसाद, सूर्यलाल, नजीर अहमद, हसाना बेगम, सियाराम, मोहम्मद सलमान, रिजवान सहित तमाम ग्रामवासी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *