September 17, 2024

कैसरगंज/बहराइच। शहर के टिकोरामोड़ स्थित हेमरिया ग्राम में जैनस इनेशियटिव्स के तत्वावधान में “सृजन” संस्था द्वारा द्वितीय वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से सम्पन्न हुआ। संस्था के छात्रों ने सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्ता रहे वही विशिष्ट अतिथि समाजसेवी,पत्रकार संदीप अग्रवाल,भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव, वृद्धाश्रम प्रबंधक दिलीप द्विवेदी, सहायक अध्यापक एवं कॉर्डिनेटर अनुमोल श्रीवास्तव उपस्थित रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता चरक हार्ट इंस्टिट्यूट लखनऊ के चेयरपर्सन एवं सीनियर हार्ट सर्जन डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव ने की।
सृजन संस्था द्वारा लगातार दो वर्षों से जरूरतमंद बच्चो के लिए स्किल डेवेलपमेंट से संबंधित योजनाएं चलाई जा रही है। सृजन के अनुभवी प्रशिक्षको द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण,सिलाई कढ़ाई,अक्षर ज्ञान,इंग्लिश स्पीकिंग,कल्चरल एक्टिविटी की निशुल्क शिक्षा दी जा रही है।सृजन स्थापना के दो वर्ष पूरे होने पर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश वंदना व नृत्य से हुई जिसमें छात्रों ने मौजूद अतिथियों,अभिभावकों व विशिष्ट जनों का मन मोह लिया। एक के बाद एक मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों व अतिथियों को अंतिम समय तक रोके रखा। कार्यक्रम में फ़ैशन शो,गीत,संगीत,हैरतअंगेज योगा एक्टिविटी व बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत ‘राम आएंगे’ ने सभी को बांधे रखा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि सृजन का नाम ही है निर्माण करना। ऐसे आयोजन राष्ट्र निर्माण के लिए मील का पत्थर है।सृजन शिक्षा व स्वास्थ्य पर अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आयोजको को शुभकामनाएं प्रेसित की।अध्यक्षता कर रहे डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव ने सृजन की स्थापना, कार्यविधियों व महत्व पर प्रकाश डाला।उन्होंने बताया सृजन के द्वारा जरूरतमंद व मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति भी उपलब्ध करवाई जा रही है।उन्होंने बताया कि सृजन शिक्षा व स्वास्थ्य के उद्देश्य को लेकर धीरे-धीरे गतिमान है।हाईजीन किट का वितरण सभी छात्रों में किया गया जिससे बच्चे स्वच्छ व स्वस्थ रहे।कार्यक्रम को संदीप अग्रवाल, सचिन श्रीवास्तव, दिलीप द्विवेदी, अनुमोल श्रीवास्तव व डॉक्टर दीप्ति सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कम्प्यूटर प्रशिक्षिका अनन्या श्रीवास्तव ने किया। जबकि आगुन्तको को धन्यवाद ज्ञापन सृजन सचिव मनी द्विवेदी ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों को पुष्पगुच्छ व रामनामी अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत अभिनन्दन किया गया।
इस दौरान बेस्ट अटेंन्डेन्स अवार्ड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियो को पुरस्कृत करके उनका उत्साहवर्धन किया गया।कार्यक्रम के उपरांत परिसर में स्थापित श्री हनुमानजी का अतिथियों ने दर्शन कर सुख,शांति व समृद्धि के लिए कामना की।इस अवसर पर निशी श्रीवास्तव,शालिनी श्रीवास्तव,अरविंद श्रीवास्तव,रोहिताश श्रीवास्तव हीरू सहित सैकड़ों की संख्या में बच्चें, अभिभावक व ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *